Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश बना भारत, जानिए लोगों के जीवन में क्या आया बदलाव

India Solar Energy Capacity: भारत ने 125 गीगावाट सोलर कैपेसिटी हासिल कर ली है। इसके साथ ही हमारा देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर उर्जा उत्पादक देश बन गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Oct 09, 2025

Solar Energy

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी के अनुसार, लगभग 125 गीगावाट सोलर कैपेसिटी के साथ भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश है है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा का आठवां सत्र 27 से 30 अक्टूबर 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा। यह आयोजन विश्व को एक सूरज, एक विजन और सौर ऊर्जा के प्रति एक साझा प्रतिबद्धता के तहत एक साथ लाएगा।

निर्धारित समय से 5 साल पहले पाया टार्गेट

जोशी ने कहा कि भारत ने निर्धारित समय से पांच साल पहले ही अपने रिन्यूएबल एनर्जी लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है। साथ ही गैर-जीवाश्म संसाधनों से प्राप्त कुल स्थापित बिजली क्षमता में 50 फीसदी का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत की सौर ऊर्जा उत्पादक देश के रूप में प्रगति दर्शाती है कि राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा स्थानीय स्तर पर सार्थक बदलाव में परिवर्तित हो सकती है।

लोगों के जीवन में आया बदलाव

जोशी ने कहा, "ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमारी सफलता की कहानी केवल संख्याओं तक सीमित नहीं है, यह लोगों के बारे में है। हमने देखा कि विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा जीवन में बदलाव लाती है, ग्रामीण घरों में रोशनी लाती है, स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों को शक्ति प्रदान करती है और हमारे किसानों को नए उपकरण प्रदान करती है।" उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के साथ, 20 लाख से अधिक परिवार सौर ऊर्जा से लाभान्वित हो रहे हैं।

अंतिम छोर तक पहुंचे क्लीन एनर्जी

उन्होंने पीएम-कुसुम योजना को लेकर कहा कि इस योजना के तीन घटकों का लक्ष्य 10 गीगावाट के छोटे सोलर प्लांट की स्थापना करना, 1.4 मिलियन ऑफ-ग्रिड सोलर पंपों को सहायता प्रदान करना तथा 3.5 मिलियन ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों को सोलर एनर्जी से जोड़ना है। ये सभी प्रयास मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि क्लीन एनर्जी अंतिम छोर तक पहुंचे।

पवन ऊर्जा में चौथे सबसे बड़े देश हैं हम

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव संतोष कुमार सारंगी ने कहा, "आज हम सौर ऊर्जा में तीसरे सबसे बड़े, पवन ऊर्जा में चौथे सबसे बड़े और कुल मिलाकर, अब दुनिया में तीसरे सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा प्रतिष्ठान हैं। इसके अतिरिक्त, सौर मॉड्यूल के निर्माण में हम चीन के बाद दूसरे सबसे बड़े देश हैं।" ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। तेल को 1,000 गीगावाट तक पहुंचने में 25 वर्ष लगे थे, रिन्यूएबल एनर्जी ने इसे केवल दो वर्षों में दोगुना कर दिया।

(आईएएनएस की रिपोर्ट)