scriptभारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में 9 अरब डॉलर से अधिक की वृद्धि | Indian forex reserves rise by over $9 million | Patrika News

भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में 9 अरब डॉलर से अधिक की वृद्धि

locationनई दिल्लीPublished: Aug 07, 2021 09:52:34 am

Submitted by:

Nitin Singh

भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में 9.427 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके साथ ही भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार 611.149 अरब डॉलर से भंडार बढ़कर 620.576 अरब डॉलर हो गया है।

भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि

भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते लगी तमाम पाबंदियों के बीच भारत के लिए अच्छी खबर है। जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार में 9.427 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साप्ताहिक सांख्यिकीय पूरक के मुताबिक 23 जुलाई को समाप्त सप्ताह के लिए रिपोर्ट किए गए विदेशी मुद्रा भंडार में ये वृद्धि देखने के मिली है। इसके साथ ही भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार 611.149 अरब डॉलर से भंडार बढ़कर 620.576 अरब डॉलर हो गया है।
यह भी पढ़ें

RBI ने कहा, आर्थिक विकास दर 9.5 फीसदी तक रह सकती है

क्या है भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार

बता दें कि साप्ताहिक आधार पर विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक एफसीए 8.596 अरब डॉलर बढ़कर 576.224 अरब डॉलर हो गया। गौरतलब है कि भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा संपत्ति (FCE), स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (SDR) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ देश की आरक्षित स्थिति शामिल है।
इसके साथ ही देश के सोने के भंडार का मूल्य 760 मिलियन डॉलर बढ़कर 37.644 अरब डॉलर हो गया। वहीं एसडीआर मूल्य 60 लाख डॉलर बढ़कर 1.552 अरब डॉलर हो गया है। अगर आईएमएफ की बात करें तो आईएमएफ के साथ देश की आरक्षित स्थिति 6.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.156 अरब डॉलर हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो