18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 जुलाई से ट्रेन का सफर होगा महंगा, जानें कितना बढ़ा किराया

Indian Railway: रेलवे ने कई सालों से किराया में बढ़ोतरी नहीं की है। रेलवे ने बढ़ते खर्चे और मेंटेनेंस की लागत को देखते हुए टिकट की कीमतों में बढ़ाने का फैसला लिया है। 

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jun 24, 2025

1 जुलाई से रेलवे के टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी होगी (Photo-Patrika)

Indian Railway: ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को भारतीय रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। रेलवे ने टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह 1 जुलाई से लागू होगा। दरअसल, रेलवे ने कई सालों से किराया में बढ़ोतरी नहीं की है। रेलवे ने बढ़ते खर्चे और मेंटेनेंस की लागत को देखते हुए यह फैसला लिया है।

जानें कितना बढ़ेगा किराया

बता दें कि नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी होगी। वहीं, एसी क्लास (जैसे AC 2-टियर, AC 3-टियर) में यात्रा करने वालों को प्रति किलोमीटर 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे। उदाहरण के तौर पर, यदि आप 1000 किलोमीटर की यात्रा करते हैं, तो नॉन-एसी में 10 रुपये और एसी में 20 रुपये अधिक किराया देना होगा। दूसरी ओर, सामान्य द्वितीय श्रेणी (सेकेंड क्लास) में 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन इससे अधिक दूरी पर प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा।

दैनिक यात्रियों के लिए राहत

खास बात यह है कि शहरी (सबअर्बन) ट्रेनों और मासिक सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी। हालांकि किराए में यह बदलाव मामूली लग सकता है, लेकिन लंबी दूरी और लगातार यात्रा के मामले में यह बहुत ज़्यादा होता है। 

तत्काल टिकटों के नियमों में भी किया बदलाव

रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में भी बदलाव किया है। 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा, ताकि टिकट दलालों के बजाय वास्तविक यात्रियों को मिले। यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

यह भी पढ़ें- वंदे भारत ट्रेन की छत से टपकने लगा पानी: यात्री ने शेयर किया वीडियो, लोगों ने किया वायरल

OTP वेरिफिकेशन भी करना होगा

इसके अलावा 15 जुलाई 2025 से, बुकिंग के समय आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करना अनिवार्य होगा। यह नियम ऑनलाइन बुकिंग, रेलवे काउंटर, और एजेंट्स के माध्यम से की जाने वाली बुकिंग पर लागू होगा।