Vande Bharat Express: वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22415) में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन के C-7 कोच में 76 नंबर सीट के ऊपर से लगातार पानी टपकता रहा, जिससे कोच के भीतर झरने जैसी स्थिति बन गई। साथ ही एसी ने भी काम करना बंद कर दिया, जिससे कोच में गर्मी और उमस ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। यात्रियों ने रेलवे से इस लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई करने और भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए आवश्यक उपाय अपनाने की मांग की है।
प्रयागराज पहुंचने से पहले ही यह समस्या सामने आ गई थी। वाराणसी से दिल्ली तक यात्रा कर रहे यात्री दर्शिल मिश्रा ने रेल मदद पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो और फोटो शेयर करते हुए रेल अधिकारियों को टैग किया। बावजूद इसके, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे है।
कोच में मौजूद यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के क्रू मेंबर्स को भी इस समस्या की जानकारी दी गई, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला कि अगले स्टेशन पर दुरुस्त कर दिया जाएगा। मगर सफर के अंत तक कोई सुधार नहीं हुआ। कोच में कूलिंग पूरी तरह बंद होने से बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई।
पानी टपकने से सीट और फर्श गीले हो गए थे। यात्रियों ने रूमाल और तौलियों की मदद से टपकते पानी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हुआ। देश की सेमी हाई-स्पीड ट्रेन में यात्रियों को इतने महंगे टिकट के बाद भी इस तरह की अव्यवस्था का सामना करना पड़ा।
Updated on:
24 Jun 2025 02:12 pm
Published on:
24 Jun 2025 02:09 pm