23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने एसी डिब्बों में शुरू की यह सुविधा

आप यदि ट्रेन के एसी कोच में सफर करने जा रहे हैं तो डिब्बे के भीतर हुए बदलावों को देखकर चौंकिएगा नहीं, क्योंकि रेलवे द्वारा हाल ही में की गई फीडबैक ड्राइव के बाद डिब्बों में कुछ बदलाव किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Jun 23, 2015

आप यदि ट्रेन के एसी कोच में सफर करने जा रहे हैं तो डिब्बे के भीतर हुए बदलावों को देखकर चौंकिएगा नहीं, क्योंकि रेलवे द्वारा हाल ही में की गई फीडबैक ड्राइव के बाद डिब्बों में कुछ बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों में अपर बर्थ के लिए घर जैसी सीढिय़ां भी शामिल हैं। जी हां!

कुछ ट्रेनों के एसी डिब्बों में ये सीढिय़ां लगाई जा चुकी हैं। ट्रेन में अपर बर्थ पर चढऩे के लिए अभी साइड में लगी स्टील के फुटस्टैप का सहारा लिया जाता है,जो कि महिलाओं और बुजुर्गों के लिए मुश्किल खड़ी कर देता है।

रेल अधिकारियों ने जब यात्रियों से उनके सफर को लेकर फीड बैक लिया तो कई दिक्कतें सामने आईं। इनमें एक दिक्कत अपर बर्थ पर चढऩे-उतरने की भी थी।

इसे गंभीरता से लेते हुए कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री और चेन्नई की इंट्रगल कोच फैक्ट्री ने डिब्बे की डिजाइन में संभावित बदलावों पर मंथन किया।

मंथन में सीढिय़ों के लिए जगह बनाना तय हुआ। रेलवे बोर्ड मेंबर हेमंत कुमार के अनुसार हमने सीढिय़ों के कई डिजाइन देखे, उनमें से तीन स्टेप की ये डिजाइन तय हुई। इस काम में अहमदाबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की भी मदद ली गई।