
indigo airlines
नई दिल्ली। भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) घरेलू स्तर पर पूरी क्षमता से चलने का लक्ष्य बना रही है, इसके सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में कहा कि बजट वाहक का वर्तमान लोड फैक्टर लगभग 70 प्रतिशत है और आने वाले महीने में ये बढ़ने की संभावना है।
65 प्रतिशत उड़ान क्षमता
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने मीडिया को जानकारी दी कि "चीजें धीरे-धीरे सुधार की ओर बढ़ रही हैं। ट्रैफिक बढ़ रहा है, ऐसे में अधिक यात्रा शुरू होंगी। अगस्त में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू एयरलाइंस को जुलाई में 65 प्रतिशत उड़ान क्षमता 72.5% तक बढ़ाने की इजाजत दी थी। हालांकि,अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बढ़ा हुआ प्रतिबंध 30 सितंबर तक जारी है।
दत्ता के अनुसार एयरलाइन एक संभावित कोविड तीसरी लहर के खिलाफ बीमा बफर के रूप में धन जुटाना चाहती थी। एयरलाइन का घाटा 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में ₹3,174 करोड़ है, वहीं एक साल पहले की अवधि में ₹2,844 करोड़ था।
वैश्विक यात्रा को लगभग रोक दिया
नुकसान तब से जारी है जब से महामारी ने वैश्विक यात्रा को लगभग रोक दिया। इसके बाद से एयरलाइन को काफी घाटा सहना पड़ा। 28 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह के दौरान हवाई यात्री यातायात में क्रमिक रूप से गिरावट आई, क्योंकि टिकट किराए में पर्याप्त वृद्धि, अन्य बातों के अलावा, लोगों को उड़ान लेने से रोक दिया। अगस्त की शुरुआत में हवाई यात्रा में तेजी से वृद्धि हुई जब हवाई किराए पर नए सिरे से घोषणा की जानी बाकी थी।
Published on:
10 Sept 2021 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
