16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fixed Deposit  पर सबसे ज्यादा 7.75% मिलेगा ब्याज, यहां करें निवेश

  श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड 5 साल की एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज दे रही है। यह डाकघरों की बचत योजनाओं से भी ज्यादा है।  

2 min read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Aug 11, 2021

fixed deposit

fixed deposit

नई दिल्ली। सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न की जब भी बातें होती है तो विशेषज्ञ डाकघरों की बचत खाते या बैंकों में निवेश ( Investment ) का सुझाव देते हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों से टर्म डिपोजिट ( Term Deposit ) पर ब्याज दरें लगातार कम हो रही हैं। चाहे बैंक की एफडी हो या फिर डाकघरों की सावधि योजनाएं या फिर किसान विकास पत्र जैसी फिक्स्ड इनकम स्कीमें। सभी की ब्याज दरें हाल के दिनों में घटी हैं। अधिकांश बैंकों की ब्याज दरें 5 से 6 प्रतिशत तक आ गई हैं।

Read More: पैसा नहीं है तो चिंता की बात नहीं, अब इंडिया में भी बिटकॉइन से खरीदें पिज्जा, कॉफी और बर्गर

PPF, SSY, NSC और KVP से ज्यादा ब्याज

इससे इतर मंदी के कारोबारी मंदी के दौर में भी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी ( STFC ) और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.75 फीसदी तक की ब्याज दर दे रही हैं। यह सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY ) , नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट ( NSS ) और किसान विकास पत्र ( KVP ) पर मिल रहे ब्याज से भी ज्यादा है। श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड 5 साल की एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज दे रही हैं जो संचयी जमा ( Cumulative deposit ) पर बढ़ कर 9.05 फीसदी हो जाएगी। डाकघरों में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना, केवीपी और एनएससी पर 7.6 फीसदी ब्याज दर मिलता है। इन छोटी बचत योजनाओं पर टैक्स का लाभ भी मिलता है।

FD से जुटाए 2000 करोड़

दरअसल, श्रीराम सिटी चेन्नई स्थित एनबीएफसी है जो एसएमई, टू-व्हीलर फाइनेंसिंग, गोल्ड लोन में डील करती है। श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी और श्रीराम सिटी श्रीराम ग्रुप की कंपनियां हैं। जुलाई में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी ने 2000 करोड़ रुपए का एफडी जुटाया था। कंपनी के देश भर में 64 लाख ग्राहक हैं। जुलाई 2021 में श्रीराम सिटी ने 390 करोड़ रुपए और एसटीएफसी ने 1610 करोड़ रुपए का एफडी जुटाया था। दोनों कंपनियों की ओर से अब तक इकट्ठा किया गया सबसे ज्यादा एफडी है।

चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में श्रीराम सिटी के रिटेल एफडी में 33 फीसदी की ग्रोथ के साथ 5,761 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। जबकि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के जुटाए एफडी में 49 फीसदी की ग्रोथ के साथ 17,903 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यानि दोनों कंपनियों ने मंदी के दौर में बड़े पैमाने पर एफडी से पैसे जुटाए हैं।

Read More: एक से ज्यादा है बैंक एकाउंट तो जल्द करें ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान