27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3200 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव

आइटी सेक्टर में चार एमओयू हुए। निवेश के क्षेत्र के हिसाब से उनका यह दौरा सफल रहा है। कर्नाटक और मध्यप्रदेश का एक तरह से भाई-भाई का संबंध है।

less than 1 minute read
Google source verification

-7000 लोगों को मिलेगा रोजगार

बेंगलूरु. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव Dr. Mohan Yadav ने कहा कि भविष्य में डिफेंस के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड HAL (एचएएल) मध्यप्रदेश में भी एयरोस्पेस और रक्षा विकास शाखा केंद्र खोल सकता है। इस संबंध में सकारात्मक बातचीत हुई है। उम्मीद है कि कई आइटी कंपनियां जल्द ही मध्यप्रदेश में अपनी शाखाएं स्थापित करेंगी।

मध्यप्रदेश Madhya Pradesh में निवेश के अवसर पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी की है। 300 से अधिक उद्योगपतियों के आमने-सामने बैठक हुई। लगभग 3,200 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। करीब 7,000 लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। आइटी सेक्टर में चार एमओयू हुए। निवेश के क्षेत्र के हिसाब से उनका यह दौरा सफल रहा है। कर्नाटक और मध्यप्रदेश का एक तरह से भाई-भाई का संबंध है।