30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Investment Tips: पैसा इन्वेस्ट करते समय कभी न भूलें ये 5 बातें वरना हो जाएगा लाखों का नुकसान

Investment Tips: पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए सरकारी या ट्रिपल ए रेटेड कॉर्पोरेट बॉन्ड्स में निवेश किया जा सकता है। यह अस्थिरता के समय स्थिरता देता है। कॉर्पोरेट बॉन्ड्स के अलावा डेट फंड्स में भी निवेश कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Aug 04, 2025

Investment Tips

निवेश पोर्टफोलियो में विविधता होना जरूरी है। (PC: Gemini)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों और राजनीतिक बयानबाजी ने भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल मचा दी है, जो आगे भी जारी रहने की आशंका है। ऐसे समय में विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो को 'ट्रंप-प्रूफ' बनाना चाहिए। यानी ऐसी रणनीति अपनानी चाहिए, जो राजनीतिक जोखिमों से कम से कम प्रभावित हो। अपने निवेश को 'ट्रंप-प्रूफ' करने का अर्थ है, पोर्टफोलियो को संभावित अस्थिरता और नीतिगत बदलावों के लिए तैयार करना, जो ट्रंप के राष्ट्रपति रहते हो सकते हैं। ट्रंप की अस्थिर नीतियां व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, रक्षा और विदेशी संबंधों पर व्यापक असर डालेगी।

कैसी हो आपकी निवेश रणनीति?

विविधता जरूरी

ट्रंप की अमरीका फर्स्ट नीतियां अक्सर व्यापार तनाव को जन्म देती हैं।

क्या करें: केवल शेयर बाजार पर निर्भर रहने के बजाय पोर्टफोलियो को डेट, गोल्ड, रियल एस्टेट और इंटरनेशनल फंड्स में फैलाना चाहिए। डिविडेंड स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं।

टैरिफ के खिलाफ हेजिंग

ट्रंप ने स्टील, एल्युमिनियम और कॉपर सहित कई मेटल्स पर भारी टैरिफ लगाया है। इससे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं पर निर्भर कंपनियों को नुकसान होगा।

क्या करें: घरेलू विनिर्माण और खपत आधारित उद्योगों में निवेश करें। चीन पर अत्यधिक निर्भर कंपनियों के साथ निर्यात आधारित कंपनियों से फिलहाल बचें।

गोल्ड में भरोसा

भू-राजनीतिक तनाव, टैरिफ से डॉलर में तेज उठापटक और महंगाई बढ़ने की आशंका के बीच सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ सकती है।

क्या करें: निवेशक अपने पोर्टफोलियो का 10% हिस्सा गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं। साथ ही स्थिर आय वाली अचल संपत्तियों और रीट- इनविट का रुख कर सकते हैं।

क्वालिटी बॉन्ड्स में निवेश

सरकारी या ट्रिपल ए रेटेड कॉर्पोरेट बॉन्ड्स में निवेश अस्थिरता के समय स्थिरता देता है। कॉर्पोरेट बॉन्ड्स के अलावा डेट फंड्स में भी निवेश कर सकते हैं।

क्यों: केवल रिटर्न के पीछे भागने की बजाय स्थिरता और संतुलन पर ध्यान देना अस्थिर वैश्विक वातावरण में अधिक जरूरी हो गया है।

नकदी जरूर रखें

बाजार की गिरावट का लाभ उठाने के लिए नकदी जरूर रखें, ताकि अच्छे शेयर कम कीमत पर खरीद सकें।

(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिम भरा होता है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें।)