9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio यूजर्स के लिए आज आखिरी मौका! रिचार्ज नहीं किया तो खत्म हो जाएगा सबसे सस्ता प्लान

Jio Plan Discontinue Today: रिलायंस जियो अपने एक खास रिचार्ज प्लान को बंद करने जा रहा है। सिर्फ 10 रुपये प्रतिदिन में 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा मिल रहा था। अगर आप इस प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आज ही रिचार्ज करें। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ratan Gaurav

Jan 31, 2025

Jio Plan Discontinue Today

Jio Plan Discontinue Today: रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। कंपनी अपने सबसे किफायती और पॉपुलर प्रीपेड प्लान में से एक को बंद करने जा रही है। अगर आप इस प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास आज (31 जनवरी 2025) तक का ही समय बचा है।

ये भी पढ़े:-UPI में बड़ा बदलाव! 1 फरवरी 2025 से पेमेंट करने का तरीका बदलेगा, जानें नया नियम

Jio का 2025 रुपये वाला प्लान हो रहा है बंद

रिलायंस जियो ने नए साल की शुरुआत में ‘न्यू ईयर वेलकम प्लान’ लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 2025 रुपये रखी गई थी। यह एक स्पेशल ऑफर था, जिसे जियो ने पहले 11 जनवरी 2025 तक उपलब्ध कराने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में इसे 31 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया। अब, आज इस प्लान की अंतिम वैधता है और इसके बाद यह बंद कर दिया जाएगा।

क्या खास था Jio के 2025 रुपये वाले प्लान में?

यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद था जो लंबी वैधता और अधिक डेटा की तलाश में थे। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 200 दिनों तक की वैधता दी गई थी, जिसमें हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता था। यानी कुल 500GB डेटा का लाभ यूजर्स को मिला। इसके अलावा, यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा भी देता था।

Jio 2025 रुपये वाले प्लान के प्रमुख लाभ:

  • 200 दिनों की वैधता
  • हर दिन 2.5GB डेटा (कुल 500GB)
  • अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS
  • JioCinema, Jio TV, और Jio Cloud का एक्सेस फ्री

यूजर्स को मिल रहे थे अतिरिक्त बेनिफिट्स

इस प्लान के साथ, जियो अपने यूजर्स को कुछ एक्सक्लूसिव पार्टनर बेनिफिट्स भी दे रहा था। इसके तहत 2150 रुपये तक का फायदा मिल रहा था, जो विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर छूट के रूप में दिया गया।

  • EaseMyTrip पर फ्लाइट या होटल बुकिंग पर 1500 रुपये तक की छूट।
  • Swiggy पर 499 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर 150 रुपये की छूट।
  • Ajio से 2500 रुपये से अधिक की शॉपिंग पर 500 रुपये का डिस्काउंट कूपन।

अब क्या करें जियो यूजर्स?

अगर आप इस शानदार प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आज ही रिचार्ज कर लें। यह प्लान कल से उपलब्ध नहीं रहेगा और आपको दूसरे महंगे प्लान्स चुनने पड़ सकते हैं।

ये भी पढ़े:-असुरक्षित व्यक्तिगत Loan से बैंकों में बढ़ा जोखिम, फिच रेटिंग्स के शाश्वत गुहा ने दी चेतावनी

कैसे करें Jio 2025 रुपये प्लान का रिचार्ज?

  1. MyJio ऐप के जरिए लॉगिन करें।
  2. 'Recharge' सेक्शन में जाएं और 2025 रुपये प्लान सिलेक्ट करें।
  3. भुगतान पूरा करें और आपका प्लान तुरंत एक्टिव हो जाएगा।
  4. आप Jio वेबसाइट या नजदीकी रिटेलर से भी यह रिचार्ज कर सकते हैं।