29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BANK HOLIDAYS : जानिए अप्रैल 2022 में कितने दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी

बैंक से संबंधित कोई काम है तो बैंक की छूट्टी के लिस्ट से देखकर ही बैंक जाए। अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर भी शुरू हो रहा है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार अप्रैल महीने के पहले दिन अधिकतर बैंकों में ईयर क्लोजिंग के कारण कामकाज नहीं होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
know-how-many-days-will-there-be-a-bank-holiday-in-april-2022.jpg

नया फाइनेंशियल ईयर अप्रैल महीने के पहले दिन लोगों के लिए बैंक बंद रहेगा। अप्रैल 2022 के महीने में पूरे देश में बैंक में 9 दिन की छूट्टी रहेगी। इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों में कुछ क्षेत्र विशिष्ट छूट्टी हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल 2022 में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे इसकी तारीखें बताई हैं जिसके अनुसार हम आपको बैंको के छूट्टी के बारे में बता रहे हैं। अगर आपका कोई फाइनेंशियल ईयर से जुड़ा कोई काम है तो पहले ही कर लीजिए।

अप्रैल 2022 महीने में बैंक में छूट्टी होने के कारण इन दिनों में बैंक बंद रहेंगे

1 अप्रैल: ईयर क्लोजिंग के कारण आइजोल, चंडीगढ़, शिलांग और शिमला को छोड़कर अधिकतर जगहों के बैंक बंद रहेंगे।
2 अप्रैल: गुड़ी पड़वा, तेलुगु नव वर्ष दिवस, उगादी महोत्सव सहित कई त्यौहार के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
4 अप्रैल: सरहुल के कारण रांची क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे।
5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन के कारण हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल: डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, बीजू महोत्सव के साथ कई त्यौहार के कारण शिलांग और शिमला को छोड़कर ज्यादातर जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल: गुड फ्राइडे, बंगाली नववर्ष दिवस, हिमाचल दिवस के साथ कई त्यौहार के कारण जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर ज्यादातर जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
16 अप्रैल: बोहाग बिहू होने की वजह से गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
21 अप्रैल : गरिया पूजा पर्व होने की वजह से अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
29 अप्रैल: शब-ए-कद्र, जुमात-उल-विदा होने की वजह से जम्मू और श्रीनगर में बैंको की छूट्टी रहेगी।