28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप भी उठाएं फायदा, इस सरकारी स्कीम में लड़कियों को मिलते हैं 36000 रुपए!

-दिल्ली लाडली योजना लड़की के जन्म के बाद पढ़ाई-लिखाई तक कई पड़ावों पर करती है आर्थिक मदद।-दिल्ली में लड़की के पैदा होते ही मिलता है 11000 रुपए का फायदा।-कन्या भ्रूण पर लगाम लगाना दिल्ली लाडकी योजना का मुख्य उद्देश्य।  

2 min read
Google source verification
girls-1.jpg

नई दिल्ली। देश की बेटी पढें लिखे, हर क्षेत्र सक्षम बने और देश का नाम रोशन करें, उनकी तरक्की में किसी तरह का कोई आर्थिक संकट पैदा ना हो, इसके लिए सरकारें कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी बेटियों के लिए एक बेहद खास स्क्रीम चलाई जाती है। इस स्कीम का नाम है लाडली योजना (Delhi Ladli Scheme)। यह स्क्रीम बेटी के पैदा होने पढ़ाई-लिखाई तक कई पड़वों पर आर्थिक मदद देती हैं।

क्या है 'लाडली योजना'?
दिल्ली में जो भी लड़कियां पैदा होंगी उनको लाडली योजना का फायदा दिया जाएगा ताकि उनकी पढ़ाई-लिखाई में किसी तरह की कोई बाधा ना आए। लड़कियां पर अपने पैरों खड़ी हो सकें। इस योजना से लड़कियों के पैदा होने बाद पढ़ाई करने तक कई पड़ावों पर आर्थिक मदद मिलती हैं। इस योजना का मन मकसद है कि लड़कियों की पढ़ाई-लिखाई के लिए आर्थिक मदद मिल सके वो किसी पर निर्भर ना रहें। कन्या भ्रूण हत्या पर भी लगाम कसी जा सकें।

लाडली योजना का फायदा किसको ?
-अगर कोई लड़की दिल्ली में एनसीटी के अस्पताल/नर्सिंग होम में पैदा होती है तो उसे 11,000 रुपए का लाभ मिलता है।
-अगर लड़की घर या अस्पताल के बाहर पैदा होती है तो उसे 10,000 रुपए की सहायता मिलती है।
-आवेदक लड़की के पैदा होने से तीन साल पहले तक दिल्ली का निवासी होना चाहिए।
-आवेदक की सालाना कमाई 1 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
-अगर लड़की स्कूल जाती है तो स्कूल दिल्ली सरकार/MCD/NDMC मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
-ये फायदा परिवार को दो बच्चियों को ही मिलता है।
-इस योजना के तहत स्कूल में एडमिशन लेते ही 5000, कक्षा 6 में 5000, कक्षा 9 में 5000, कक्षा 10 में 5000 और कक्षा 12 में 5000 रुपए की आर्थिक मदद मिलती है।

लाडली योजना की पात्रता के लिए डाक्यूमेंट्स
-दिल्ली में तीन साल का निवास प्रमाण, राशन कार्ड, बिजली बिल।
-माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
-बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
-परिवार की तस्वीर
-आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
-बच्चे और माता-पिता दोनों का आधार कार्ड

कहां करें योजना के लिए संपर्क
-आप भारतीय स्टेट बैंक से संपर्क कर सकते हैं
-सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से संपर्क करें
-सामाजिक कल्याण विभाग के कार्यालय में संपर्क करें

दिल्ली लाडली योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

आप अपनी बहन या लड़की के लिए दिल्ली लाडली योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको SBI या संबंधित WCD डिस्ट्रक्ट ऑफिस के टोल फ्री नंबर पर फोन करें। SBI Toll Free Number:- 1800229090।