
Life Insurance Corporation
LIC Fraud Alert: देश के अलग-अलग बैंकों के बाद अब लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीधारक ( Life Insurance Policyholders ) ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों के निशाने पर है। यही वजह है कि एसबीआई, आईसीआईसीआई, पीएनबी, एचडीएफसी व अन्य बैंकों के बार अब लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने अपने बीमाधारकों को फ्रॉड अलर्ट ( Fraud alert ) का मैसेज भेजा है। एलआईसी की ओर से जारी मैसेज में कहा गया है कि ऑनलाइन फ्रॉड के साथ ही पॉलिसीधारकों से फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ी हैं। पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं। इन मामलों में जालसाज बीमाधारकों को कॉल कर रहे हैं और खुद को इंश्योरेंस रेगुलेटर ( IRDAI ) का अधिकारी या एलआईसी ( LIC ) का कर्मचारी बताते हैं। उसके बाद ग्राहकों को भरोसे में लेकर पहले सारी जानकारी लेते हैं। फिर पॉलिसीहोल्डर्स की सारी कमाई निकाल लेते हैं।
पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रहे फ्रॉड के मामलों को देखते हुए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वो कभी किसी ग्राहक को कोई भी पॉलिसी सरेंडर करने का सुझाव नहीं देता है। एलआईसी प्रबंधन ने ग्राहकों से अपील की है कि वो संदेह वाली कॉल्स को न उठाएं। ग्राहक अपनी पॉलिसी को एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करा लें और इस बारे में सभी जानकारियां हासिल करें।
फेक कॉल आए तो क्या करें?
यदि पॉलिसीधारकों को कोई जानकारी चाहिए तो पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर जरूरी जानकारी हासिल करें। इसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से दर्ज कराएं। इसके अलावा आप इस लिंक spuriouscalls@licindia.com पर भेजकर रिपोर्ट कर सकते हैं या co_crm_fb@licindia पर ईमेल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। LIC की वेबसाइट पर जाकर ग्रीवांस रिड्रेसल ऑफिसर की जानकारी निकालकर वहां भी शिकायत कर सकते हैं।
फर्जी कॉल से ऐसे बचें
फर्जी कॉल का आने का शक होने पर ज्यादा बात न करें। ग्राहक अपनी कोई भी डिटेल कॉलर से साझा न करें। आप पॉलिसी सरेंडर के बारे में किसी को भी जानकारी न दें। आपको ज्यादा फायदा दिलाने की बात करें तो उसे कोई जानकारी न दें।
Updated on:
23 Aug 2021 05:36 pm
Published on:
23 Aug 2021 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
