26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIC Money Back Plan: रोज 160 रुपए की सेविंग्स कर 23 लाख पाने का सुनहरा मौका

LIC Money Back Plan को 13 साल से लेकर 50 तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इसमें 20 और 25 साल के 2 ऑप्शन मिलेंगे। हर 5वीं साल 15-20 फीसदी पैसे वापस मिलेंगे...  

2 min read
Google source verification
lic.jpg

हम सभी अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ हमारे उपर आर्थिक बोझ भी बढ़ता जाता है। हर कोई पॉलिसी (Policy) कराने की सलाह देता है ताकि बुढ़ापे में जरूरत के समय सेव किया हुआ पैसा काम आ सके। वैसे तो निवेश के लिए कई पॉलिसीज हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों का विश्वास भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India- LIC) पर है। LIC बीमा कंपनी की पॉलिसी भी लोेगों को खूब पसंद आती हैं। क्योंकि इसमें थोड़ा सा निवेश कर पर ढेर सारा रिटर्न मिलता है। अब यह बीमा कंपनी LIC Money Back Plan का नया बेहतरीन प्लान लेकर आई है।

Atmanirbhar Bharat Rojgaar Yojana: कोरोना में बेरोजगार हुए लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी नौकरी

क्या है ये प्लान
—LIC का यह मनी बैक प्लान एक नॉन लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है। जो कि गारंटीड रिटर्न और बोनस मिलता है।
—इस प्लान को लेने के लिए आपको 20 साल और 25 साल के 2 ऑप्शन मिलेंगे। यह पॉलिसी पूरी तरह से टैक्स फ्री पॉलिसी है।
—इसके साथ ही इसके ब्याज, प्रीमियम पेमेंट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
—इस प्लान में अगर आप 25 साल तक आप हर दिन 160 रुपए निवेश करते हैं तो 25 साल बाद आपको 23 लाख रुपए तक मिलेंगे।
—इस प्लान की खासियत यह है कि बीमा कराने वाले को हर साल 5 साल में मनी बैक, मैच्योरिटी में बेहतर रिटर्न, साथ ही टैक्स इंश्योरेंस बेनिफिट भी मिलता है।

बिल गेट्स की कंपनी में पैसा लगाएंगे मुकेश अंबानी, कुछ ऐसी है रिलायंस की योजना

कौन ले सकता है यह प्लान
LIC के मुताबिक, इस प्लान को 13 साल से लेकर 50 साल तक का कोई व्यक्ति ले सकता है। इस प्लान में हर पाचवें साल में यानी 5वें साल, 10वें साल, 15वें साल, 20वें साल पर 15-20 फीसदी मनी बैक मिलेगा। लेकिन यह तभी होगा जब प्रीमियम का कम से कम 10 फीसदी जमा हो जाएगा। इसके साथ मैच्योरिटी पर निवेशकों को बेनस दिया जाएगा। कुल 10 लाख रुपए के इस प्लान में एक्सिडेंटल डेथ का लाभ भी मिलेगा। मैच्योरिटी होने पर निवेशकों को बेनस भी दिया जाएगा।

ये है पूरी प्रकिया और ऐसे मिलेगा बंपर लाभ

उम्र:25
टर्म: 25
पीपीटी: 20
डीएबी: 1000000
डेथ सम एश्योर्ड: 1250000
बेसिक सम एश्योर्ड: 1000000

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –

वार्षिक: 60025 (57440 + 2585)
अर्धवार्षिक: 30329 (29023 + 1306)
त्रैमासिक: 15323 (14663 + 660)
मंथली: 5108 (4888 + 220)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 164
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –

वार्षिक: 58732 (57440 + 1292)
अर्धवार्षिक: 29676 (29023 + 653)
त्रैमासिक: 14993 (14663 + 330)
मंथली: 4998 (4888 + 110)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 160

कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 1175933 रुपए

मनी बैक:

5वें साल: 150000
10वें साल: 150000
15वें साल: 150000
20वें साल: 150000

बोनस: 11,00000
एफएबी: 22,5000

25वें वर्ष यानी मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न (40 % SA + Bonus + F.A.B.): 1725000

कुल अनुमानित रिटर्न: 23,25,000 रुपए

इस दीपावली सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना, 10 हजार करोड़ रुपए का ऐलान