30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIC ने लिस्टिंग के बाद निवेशकों के डुबोए 1.43 लाख करोड़ रुपए, अब मिलेगा अच्छा रिटर्न?

LIC Shares: LIC ने लिस्टिंग के बाद से अब तक निवेशकों के 1.43 लाख करोड़ रुपए डुबो दिए हैं। अभी भी इसके शेयर में लगातार गिरावट बनी हुई है। आपको बता दें कि कंपनी ने लिस्टिंग के समय इसका इश्यू प्राइज 902-949 रुपए लिखा था, जो अब शेयर मार्केट में 709.40 रुपए पर ट्रेड हो रहा है।  

2 min read
Google source verification
lic-sinks-rs-1-43-lakh-crore-of-investors-after-listing_1.jpg

LIC sinks Rs 1.43 lakh crore of investors after listing

LIC Shares: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद से अब तक निवेशकों के 1.43 लाख करोड़ डुबो दिए हैं। यह लगातार नए लो का रिकार्ड बना रहा है। आपको बता दें कि यह शेयर मार्केट में 17 मई 2022 को इशू प्राइस से 9% लिस्ट हुआ था। शुक्रवार यानी आज LIC का स्टॉक 709.40 रुपए पर पहुंच गया, जिसका अब तक का रिकार्ड लो 708.05 रुपए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलआईसी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपए से घटकर लगभग 4.57 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जिसका मतलब है कि एलआईसी निवेशकों को शेयर की लिस्टिंग के एक महीने से भी कम समय में लगभग 1.43 लाख करोड़ रुपए का नुकसान कराया है।

आपको बता दें कि आज यह पिछले ट्रेडिंग डे के प्राइज से नीचे 713 रुपए पर ओपन हुआ, जो 1.70% की गिरावट के बाद 709.40 पर बंद हुआ। शेयर मार्केट के जानकारों की माने तो एलआईसी के शेयर में अभी और गिरावट जारी रह सकती है। इसका कारण बिकवाली है, जो अभी जारी रह सकती है क्योंकि अगले एक महीने में एंकर इन्वेस्टर्स लॉगइन का एक महीना खत्म होने वाला है। इसलिए लॉक-इन समाप्त होने के बाद एंकर निवेशकों से बाहर निकलने की उम्मीद है।


अगले 2-3 क्वार्टर में कमजोर आंकड़े आने की उम्मीद

शेयर मार्केट के जानकारों का मानना है कि LIC के चौथे क्वार्टर के नतीजे उत्साहजनक नहीं रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी के अगले 2-3 क्वार्टर में कमजोर आंकड़े आने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो इसके शेयर में अभी गिरावट जारी रह सकती है।


680 रुपए तक जा सकता LIC का शेयर

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि LIC का चार्ट पैटर्न कमजोर दिख रहा है, जो निकट अवधि में गिरकर 680 रुपए तक जा सकता है। इसके साथ ही LIC के शेयर का सेंटिमेंट भी कमजोर है, जो गिरावट की एक बड़ी वजह है।


गिरावट रह सकती है जारी

SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष सौरभ जैन ने कहा कि अभी LIC शेयर में गिरावट जारी रह सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण इसमें बिकवाली हो सकती है। इसके साथ ही अगले 2-3 क्वार्टर में भी कमजोर आंकड़े आने की उम्मीद है।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग