28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार कार्ड पर म‍िलेगा 5 लाख तक का लोन! सरकार ने बताई सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्‍ट में केंद्र सरकार के नाम से एक लोन योजना के बारे में बताया जा रहा है। संदेश में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी नागरिकों को उनके आधार कार्ड पर 4.78 लाख रुपये का लोन उपलब्‍ध करा रही है।

2 min read
Google source verification
Aadhar Card Loan

Aadhar Card Loan

केंद्र सरकार देश की जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं में हर वर्ग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। छात्रों, किसानों, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए नई नई योजनाएं जारी की जा रही है। उद्योगों को बढावा देने के लिए मुद्रा लोन दिया जा रहा है। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी नागरिकों को उनके आधार कार्ड पर 4.78 लाख रुपये का लोन उपलब्‍ध करा रही है। जिनके पास आधार कार्ड है वे सभी इसके लिए आवेदन कर सकते है। आइए जानते है इसमें कितनी सच्चाई है।

वायरल मैसेज
सोशल मीडिया पर आए दिन ढेरों मैसेज वायरल होते रहते है। इनमें मोदी सरकार की योजनाएं भी शामिल है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि मोदी सरकार आधार कार्ड पर लोन उपलब्ध करवा रही है। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि जिनके पास आधार है वे इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी के 15 अगस्त पर भाषण वाले वीडियो YouTube पर हुए टॉप ट्रेंड

आधार कार्ड पर 5 लाख का लोन
अगर आपके पास भी इस तरह कोई संदेश आए तो सावधान हो जाए। क्योंकि इसके झांसे में आकर आप अपनी जमा पूंजी भी गंवा सकते है। इन लोगों को आधार कार्ड के जरिये 4.78 लाख रुपये का लोन दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- हर घर में यूज होने वाला टाटा का नमक होने वाला है महंगा


सरकार ने दी ये सफाई
वायरल पोस्‍ट के फैक्‍ट को जांचने के बाद सरकारी सूचना एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो पीआईबी की तरफ से टृवीट कर स्थिति स्‍पष्‍ट की गई। पीआईबी ने बताया कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है। इसके साथ ही कहा कि सरकार की तरफ से इस तरह का कोई लोन नहीं द‍िया जा रहा है। लोगों को सलाह देते हुए कहा कि इस तरह के फर्जी मैसेज शेयर ना करें।