
Mall operators are moving towards smaller cities, there may be an increase of 25% in new stores
Mall: अगर आप मैट्रो सिटी की तरह छोटे शहरों में भी कई मॉल्स में शापिंग का मजा उठाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मॉल संचालक नए स्टोर खोलने के लिए टियर -2 शहरों की ओर बढ़ रहे हैं। फीनिक्स मॉल के अध्यक्ष राजेंद्र कालकर ने कहा कि कई ब्रांडों ने महसूस किया है कि छोटे शहरों में ग्राहक ज्यादा हैं इसलिए हम वहीं जाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि फीनिक्स मुंबई, पुणे, बेंगलुरु में आधा दर्जन से अधिक मॉल्स संचालित कर रही है। हम इस साल अपना मॉल अहमदाबाद के साथ ही इंदौर में खोल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में मॉल्स की कॉफी मांग है।
अंतरराष्ट्रीय संपत्ति सलाहकार सीबीआरई (CBRE) ने कहा कि इस साल कोरोना के पूर्व की तुलना में भारत में ऊंची सड़कों और मॉल्स में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 में नए स्टोर के उद्घाटन में साल-दर-साल 25% की बढ़ोतरी हो सकती है।
प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में मॉल्स बनाने की बना रहे हैं योजना
लुलु ग्रुप इंडिया के डायरेक्टर शिबू फिलिप्स ने कहा कि बढ़ती डिस्पोजेबल आय और एक्सपोजर ने देश में मॉल के विकाश को बढ़ावा दिया है। इसने टियर -2 और टीयर -3 शहरों में मॉल्स बनने को प्रेरित किया है। शिबू फिलिप्स ने आगे कहा कि हमने प्रमुख उपभोक्ताओं में बदलाव के कारण लखनऊ के साथ देश के उत्तरी खुदरा मार्केट में प्रवेश करने को चुना है। हम जल्द ही निकट भविष्य में प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में मॉल्स बनाने के बारे में योजना बना रहे हैं।
सप्ताह के आखिरी दिनों में 20-25% बढ़ी खरीदारी
रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आकड़ो के अनुसार 2019 की तुलना में अब सप्ताह के आखिरी दिनों में 20-25% खरीदारी बढ़ी है। कोविड के पहले की तुलना में मॉल्स में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है।
Published on:
23 Jun 2022 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
