7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Suzuki का दमदार प्रदर्शन, Q3 में मुनाफे में 16% की छलांग, अनुमान से बेहतर प्रदर्शन

Maruti Suzuki Q3 Results: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3) के वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। मारुति सुजुकी ने अपनी अब तक की सबसे अधिक तिमाही नेट सेल्स दर्ज की। यह आंकड़ा ₹36,802 करोड़ रहा। आइए जानते है पूरी खबर।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ratan Gaurav

Jan 29, 2025

Maruti Suzuki Q3 Results

Maruti Suzuki Q3 Results: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 16% बढ़कर ₹3,727 करोड़ हो गया है, जो कि बाज़ार के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन है।

ये भी पढ़े:-क्या बजट 2025 में महिला सम्मान योजना का और दिया जाएगा विस्तार? जानें 7.5% ब्याज दर वाली योजना का भविष्य

बाजार अनुमानों को पछाड़ा (Maruti SuzukiQ3 Results)

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Q3 Results) का शुद्ध मुनाफा करीब ₹3,596 करोड़ रहने की उम्मीद थी, लेकिन कंपनी ने इससे ज्यादा ₹3,727 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। इसी तरह, कंपनी का राजस्व ₹38,764 करोड़ रहा, जो कि सालाना आधार पर 16% की वृद्धि को दर्शाता है। हालांकि, यह विश्लेषकों के ₹38,838 करोड़ के अनुमान से थोड़ा कम रहा।

मारुति सुजुकी ने सबसे अधिक सेल्स दर्ज की

स्टैंडअलोन आधार पर, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Q3 Results) ने अपनी अब तक की सबसे अधिक तिमाही नेट सेल्स दर्ज की। यह आंकड़ा ₹36,802 करोड़ रहा, जो कि पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹31,860 करोड़ की तुलना में 15.5% की बढ़ोतरी है। स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा भी 12.6% बढ़कर ₹3,525 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में यह ₹3,130 करोड़ था।

शेयर बाजार में गिरावट

मारुति सुजुकी के शानदार तिमाही नतीजों के बावजूद इसके शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। Q3 रिजल्ट के बाद कंपनी के शेयरों में शुरुआती बढ़त के बाद 0.9% की गिरावट आई और यह ₹12,015 प्रति शेयर के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

बिक्री में जबरदस्त उछाल

मारुति सुजुकी की कुल वाहन बिक्री में 13% की वृद्धि हुई और यह 5,66,213 यूनिट्स रही।

  • घरेलू बिक्री: 8.7% की वृद्धि के साथ 4,66,993 यूनिट्स
  • निर्यात बिक्री: 38.2% की बढ़ोतरी के साथ 99,220 यूनिट्स (अब तक का सर्वाधिक तिमाही निर्यात)

सेगमेंट-वाइज बिक्री इस प्रकार रही:

  • यूटिलिटी व्हीकल (SUV, MPV) बिक्री: 20.2% की बढ़ोतरी के साथ 1,85,298 यूनिट्स
  • कॉम्पैक्ट कार बिक्री: 4.6% की गिरावट के साथ 1,82,227 यूनिट्स
  • मिनी कार बिक्री: 2.8% की मामूली बढ़त के साथ 27,855 यूनिट्स
  • OEMs को बिक्री: 89.2% की भारी वृद्धि के साथ 27,102 यूनिट्स

ऑपरेशनल परफॉर्मेंस और EBITDA

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Q3 Results) का EBITDA (ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास और परिशोधन पूर्व आय) ₹4,471 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में 14% अधिक है। हालांकि, EBITDA मार्जिन 11.6% रहा, जो कि पिछले वर्ष की समान तिमाही के 11.7% से थोड़ा कम है।

लाभांश और अन्य वित्तीय आंकड़े

  • ऑपरेटिंग EBIT: 16.1% बढ़कर ₹3,665 करोड़
  • PBT (कर पूर्व लाभ): 13.5% बढ़कर ₹4,601 करोड़
  • सामग्री लागत: नेट सेल्स का 74.7%, पिछले साल के 74% से थोड़ा अधिक
  • अन्य खर्च: घटकर 13.6% रह गए, जो कि पिछले साल 14.1% थे
  • मूल्यह्रास खर्च: नेट सेल्स के अनुपात में 2.2%, जो कि पिछले साल के 2.4% से कम
  • गैर-ऑपरेशनल आय: नेट सेल्स का 2.7%, जबकि Q3 FY24 में यह 2.9% था

ये भी पढ़े:-ISRO ने रचा इतिहास, 400 करोड़ रुपए में लांच हुआ भारत का 100वां रॉकेट NVS-02

अब तक का सबसे ज्यादा 9-महीनों का प्रदर्शन

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Q3 Results) ने अप्रैल-दिसंबर FY25 के दौरान अब तक के सबसे ज्यादा 9 महीने की बिक्री दर्ज की।

  • कुल बिक्री: 16,29,631 यूनिट्स (5% की वृद्धि)
  • घरेलू बिक्री: 13,82,135 यूनिट्स
  • निर्यात बिक्री: 2,47,496 यूनिट्स