
नई दिल्ली। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ( WhatsApp ) यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। WhatsApp ने अपने आईओएस ( iOS ) यूजर्स के लिए चैट में एचडी ( HD ) फोटोज भेजने का फीचर सेवा की शुरुआत की है। पिछले सप्ताह यह फीचर एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए दिया गया था। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक नए ऑप्शन से iOS यूजर्स प्राइवेट और ग्रुप चैट्स में हाई रिजॉल्यूशन इमेज भेज सकेंगे। यह सुविधा यूजर्स के लिए नया और पहले से बेहतर फील कराने वाला साबित होगा।
यूजर्स को मिलेंगे 3 विकल्प
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की ओर से यूजर्स को 3 ऑप्शन दिए जाएंगे। इनमें से पहला ऑटो है जो यूजर की इंटरनेट स्पीड के अनुसार इमेज का साइज ऑटोमैटिक तरीके से एडजस्ट कर देता है। बेस्ट क्वालिटी से जो इमेज भेजी जा रही है उसकी सबसे अच्छी क्वालिटी को बरकरार रखा जाएगा। डेटा सेवर में फाइल साइज को घटाने के लिए क्वालिटी में कमी की जाएगी। बेस्ट क्वालिटी ऑप्शन इमेज की वास्तविक क्वालिटी का लगभग 80 प्रतिशत ही रखेगा और एलगोरिद्म के इस्तेमाल से फोटोज को कम्प्रेस किया जाएगा।
फेजवाइज लॉन्च होगा ये फीचर
स्टेटस अपडेट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इमेज के लिए ये ऑप्शन नहीं होंगे और उन इमेज को अपलोड करने से पहले कम्प्रेस होंगी। डेटा सेवर एक इमेज को सबसे अधिक संभव कम्प्रेशन देगा और इसका इस्तेमाल तभी करना ठीक रहेगा जब यूजर वाई फाई रेंज में नहीं है या उसका डेटा पैक समाप्त होने वाला है। अगर इमेज रिजॉल्यूशन 2048x2048 से अधिक है तो चैट में भेजने से पहले इसे रिसाइज किया जाएगा। ये सभी फीचर फेज में लॉन्च किया जा रहा है। जल्द ही सभी iOS यूजर्स के लिए यह उपलब्ध होगा।
Updated on:
26 Jul 2021 10:40 pm
Published on:
26 Jul 2021 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
