31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस नंबर करो मिस्ड कॉल, आपके मोबाइल में हो जाएगा 500 रुपए का रिचार्ज

अगर आपके फोन में बैलेंस नहीं है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक मिस्ड कॉल से आपके मोबाइल में 500 रुपए तक का बैलेंस आ सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी तरह का कोई एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Jun 21, 2017

miss call

miss call

अगर आपके फोन में बैलेंस नहीं है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक मिस्ड कॉल से आपके मोबाइल में 500 रुपए तक का बैलेंस आ सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी तरह का कोई एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।

न ही यूजर के पास स्मार्टफोन होना ही जरूरी है। इसका फायदा फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर भी उठा सकते है। लेकिन इसके साथ एक शर्त भी है कि यूजर का एचडीएफसी बैंक का उपभोक्ता होना चाहिए। अगर आप इस बैंक के ग्राहक है तो आप 7308080808 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं।

इस ऐक्टिवेट करने के लिए एक मैसेज भेजना होगा और यह भी बताना होगा कि कितने रुपए का रिचार्ज कराना है। इसके लिए 7308080808 नंबर पर ACT मैसेज भेजें। मैसेज भेजते ही सेवा एक्टिवेट कर दी जाएगी। इतना ही नहीं अपने नंबर के अलावा यहां पर 5 और नंबर भी जोड़े जा सकते हैं। इन नंबरों को एक्टिवेट करने के लिए Mobile Number> मैसेज 7308080808 नंबर पर भेजें।

इसके बाद जब भी आप अपने नंबर को रिचार्ज करना चाहें बस 7308080808 एक मिस्ड कॉल कर दें। 10 से 500 रुपए तक का रिचार्ज किया जा सकता है। हालांकि डिफाल्ट 50 रुपए तक रिचार्ज होता है। अगर आप इस राशि को बदलना चाहते हैं तो इसके लिए एक मैसेज करना होगा। इसके लिए FEV टाइप करके स्पेस देने के बाद राशि लिखकर 7308080808 पर भेजना है। ऐसे आप 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक कोई भी राशि भर सकते हैं।


ये भी पढ़ें

image