नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2021 12:38:13 pm
Shaitan Prajapat
जैसे-जैसे आधार कार्ड की जरूरत बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे इसको लेकर धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में आधार बनाने वाली संस्थान यूआईडीएआई ने कुछ नए नियम लागू किए हैं जिसके तहत अगर कोई आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करता है, उसके लिए काफी महंगा साबित होगा।
नई दिल्ली। आधार कार्ड वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। मौजूदा समय में आधार के बिना कुछ भी नहीं किया जा सकता। बच्चों के स्कूल दाखिले से लेकर बैंक से लेनदेन, लोन और आरटीआर के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। जैसे-जैसे आधार कार्ड की जरूरत बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे इसको लेकर धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में आधार बनाने वाली संस्थान यूआईडीएआई ने कुछ नए नियम लागू किए हैं जिसके तहत अगर कोई आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करता है, उसके लिए काफी महंगा साबित होगा।