scriptMutual Fund: इन स्कीमों में करें निवेश, जिंदगी भर सुरक्षित रहेंगे आपके बच्चे | Mutual Fund: five schemes are bestoption to invest for children future | Patrika News

Mutual Fund: इन स्कीमों में करें निवेश, जिंदगी भर सुरक्षित रहेंगे आपके बच्चे

locationनई दिल्लीPublished: Jul 27, 2021 07:02:23 pm

Submitted by:

Dhirendra

 
वैसे तो बच्चों के लिए निवेश के कई विकल्प हैं। आप पीपीएफ या एफडी जैसे विकल्पों में भी निवेश कर सकते हैं, पर इनमें आपको सीमित रिटर्न मिलेगा। इन डेब्ट ऑप्शनों के मुकाबले अब म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक बढ़िया रास्ता है।

children investment
नई दिल्ली। बच्चों का भविष्य वित्तीय रूप से सुरक्षित करना जरूरी है ताकि आने वाले समय में उनकी जरूरतों को पूरा किया जा सके। लेकिन निवेश करने से पहले कुछ सावधानी भी बरतनी चाहिए। हड़बड़ी में निवेश करने की बजाय ठंडे दिमाग से प्लानिंग करनी चाहिए। ऐसा करते समय आपको ध्यान रखना होगा कि बच्चे को उम्र के किस पड़ाव में किस चीज की जरूरत होगी। उसके लक्ष्यों के मुताबिक ही प्लान बनाना चाहिए।
यह भी पढ़ें

PNB : एनपीए अकाउंट्स के लिए लाया खास ओटीएस स्कीम, अब ऐसे ऐसे चुकाएं लोन

वैसे तो बच्चों के लिए निवेश के कई विकल्प हैं। आप बच्चे के लिए पीपीएफ या एफडी जैसे विकल्पों में निवेश कर सकते हैं, पर इनमें आपको सीमित रिटर्न मिलेगा। इन डेब्ट ऑप्शनों के मुकाबले अब म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक बढ़िया रास्ता है। बच्चों के लिहाज से 5 ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीमें हैं, जो हर लक्ष्य में काम आएंगी।
ये हैं बच्चों के लिए बेहतर स्कीम

1. एलआईसी एमएफ चिल्ड्रंस फंड

वैल्यू रिसर्च ने एलआईसी एमएफ चिल्ड्रंस फंड ( LIC MF Children’s Fund ) को 3 स्टार रेटिंग दी है। साल 2020 का रिटर्न लगभग 29.6 फीसदी है। वहीं एलआईसी एमएफ चिल्ड्रंस फंड ने 6 महीनों में 7.3 फीसदी के आस-पास रिटर्न दिया है। एलआईसी एमएफ चिल्ड्रंस फंड ने एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, इंफोसिस लिमिटेड और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड जैसी दिग्गज कंपनियों ने सबसे अधिक पैसा लगाया हुआ है। इक्विटी में जिन सेक्टरों में ये अधिकतर निवेश करता है उनमें फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा शामिल है।
यह भी पढ़ें

SBI में सेलरी अकाउंट के हैं कई फायदे, 30 लाख का इंश्योरेंस सहित इन सुविधाओं का भी उठा सकते हैं लाभ

2. एचडीएफसी चिल्ड्रंस गिफ्ट फंड

एचडीएफसी चिल्ड्रंस गिफ्ट फंड ( HDFC Children’s Gift Fund ) को वैल्यू रिसर्च ने 4 स्टार रेटिंग दी है। इसने एक साल में निवेशकों को लगभग 43.5 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों का इसका रिटर्न 18.23 फीसदी रहा है। इस फंड का 67.10 प्रतिशत पैसा शेयरों और 19.07 प्रतिशत डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश हुआ है। एचडीएफसी चिल्ड्रन गिफ्ट फंड अपनी कैटेगरी में एक मिड साइज का फंड है, जिसकी एयूएम 4,667 करोड़ है।
3. यूटीआई सीसीएफ इंवेस्टमेंट प्लान

यूटीआई सीसीएफ इंवेस्टमेंट प्लान ( UTI CCF Investment Plan ) का एक साल का रिटर्न 23.27 फीसदी रहा है। पिछले 6 महीनों में इस स्कीम ने निवेशकों को 8.22 फीसदी रिटर्न दिया है। फंड का अधिकांश पैसा फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, सर्विसेज, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज में निवेश किया जाता है। यूटीआई के पास इंफोसिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के टॉप 3 शेयर हैं।
4. एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रंस बेनेफिट फंड

वैल्यू रिसर्च ने एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रंस बेनेफिट फंड ( SBI Magnum Children’s Benefit Fund ) को 4 स्टार रेटिंग दी है। इस फंड का 1 साल का रिटर्न 25.5 फीसदी है। पिछले 6 महीनों का रिटर्न 12.5 फीसदी रहा है। 4 स्टार रेटिंग होने के चलते ये फंड काफी सुरक्षित भी है। ये एक एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड योजना है, जो अपनी कैटेगरी में मिड साइज का फंड है।
5. एक्सिस चिल्ड्रंस गिफ्ट फंड

एक्सिस चिल्ड्रंस गिफ्ट फंड ( Axis Children’s Gift Fund ) को वैल्यू रिसर्च ने 3 स्टार रेटिंग दी है। इस फंड का एक साल का रिटर्न 36.3 फीसदी के लगभाग रहा है। एक्सिस चिल्ड्रंस गिफ्ट फंड ने 6 महीनों में 13.3 फीसदी के आस-पास रिटर्न दिया है। फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, सर्विसेज और केमिकल सेक्टर में फंड की अधिकतर इक्विटी होल्डिंग्स है। ये अपना 65 फीसदी पैसा इक्विटी में निवेश करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो