
aadharandpan card
नई दिल्ली। आज का दिन खाता धारकों के लिए एक बड़ी मुसीबत लेकर आया था। क्योंकि जिस समय लोग अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करा रहे थे तभी इनकम टैक्स की वेबसाइट क्रैश होकर अधर पर लटक गई, जिसके चलते पेंडिग पड़े काम भी लटककर रह गए। काफी दिनों से लोगों को बार बार यही चेतावनी दी जा रही थी कि वे बैंक से जुड़े काम 31 मार्च से पहले तक करवा लें। लेकिन जब लोग आज के आखिरी दिन आधार और पैन कार्ड को लिंक करा रहे थे उस दौरान ज्यादा संख्या में लगातार हो रहे काम के चलते इनकम टैक्स की वेबसाइट पर ट्रैफिक इस कदर बढ़ गया कि साइट ही क्रेश हो गई। जिसकी वजह से पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
साइट बार-बार होती रही क्रैश
इनकम टैक्स की साइट पर आज काफी लोग एक साथ एक्सेस कर रहे थे जिसके चलते साइट पर कई तरह की समस्याएं आने लगीं। पहले साइट करीब साढ़े 12 बजे अचानक बंद हो गई। इसके बाद टेक्निशियन की मदद से उसे सुधार तो लिया गया, लेकिन यह परेशानी शाम छह बजे तक ऐसी ही बनी रही। जिसकी वजह से काफी कम लोग ही अपना काम करा सके। अब इस परेशानी को देखते हुए लोग ट्विटर पर शिकायत करते हुए पैन-आधार लिंक कराने की आखिरी तारीख को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
ऑफलाइन ऐसे कराएं पैन से आधार लिंक
इस तरह की परेशानी के दौरान आप घबराए नही इसके लिए दूसरा तरीका भी है आप घर बैठे अपने मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी इसे लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आपको
“अपने मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 नंबर पर 'UIDAIPAN लिखने के बाद स्पेस देकर 12 अंकों की आधार संख्या लिखना है उसके बाद एक स्पेस देकर 10 अंकों और अक्षरों वाला पैन नंबर डालकर मैसेज करना है।
इस तरह से इसे 'UIDPAN-स्पेस-12 अंक का आधार नंबर-स्पेस-10 अंक का पैन नंबर' लिखना है”।
ऐसा करने से आपकी समस्या का हल तुंरत हो जाएगा।
Published on:
31 Mar 2021 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
