4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Old vs New Tax regime comparison: वित्त वर्ष 2025-26 में आपके लिए कौन सा टैक्स रिजिम रहेगा बेहतर? जानें

New Tax Slab: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया कि 1 अप्रैल 2025 से न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Apr 01, 2025

Old vs New Tax regime:आज का दिन देश के एक करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है, क्योंकि 1 अप्रैल 2025 से उनकी सैलरी (Salary growth in New Tax Year 2025-26) में बढ़ोतरी होने जा रही है। आपको भी इस फायदे का हिस्सा बनने के लिए बस एक छोटा सा काम करना होगा। नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही यह बदलाव न केवल आपकी जेब को राहत देगा, बल्कि आपके वित्तीय सपनों को भी नई उड़ान दे सकता है। तो आइए, जानते हैं कि यह मौका क्या है और इसे कैसे हासिल किया जा सकता है।

वित्त मंत्री ने की थी घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट में ऐलान किया कि 1 अप्रैल 2025 से न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। साथ ही, 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन (Tax Standard Deduction) भी मिलेगा। यानी 12.75 लाख तक की सैलरी वाले टैक्स से मुक्त होंगे। पहले यह सीमा 7 लाख रुपये थी, और उससे ज्यादा कमाई पर टैक्स देना पड़ता था। अब 10 लाख कमाने वाले, जो पिछले साल टैक्स चुका रहे थे, इस साल पूरा पैसा बचा लेंगे।

ओल्ड रिजीम Vs न्यू रिजीम

Old vs New Tax regime : नौकरीपेशा लोग हर साल न्यू और ओल्ड रिजीम के बीच चुन सकते हैं। न्यू रिजीम अब डिफॉल्ट है, लेकिन ओल्ड रिजीम भी मौजूद रहेगा। ओल्ड रिजीम में 2.5 लाख तक की आय टैक्स-फ्री है, फिर 5%, 20%, और 30% के स्लैब लागू होते हैं। इसमें 80C (1.5 लाख), 80D (25,000-50,000), और होम लोन ब्याज (2 लाख) जैसे डिडक्शन मिलते हैं। अगर आप HRA, होम लोन, या निवेश का फायदा उठाते हैं, तो ओल्ड रिजीम बेहतर हो सकता है। 15 लाख से ज्यादा कमाई पर भी यह फायदेमंद हो सकता है।

सवाल और जवाब:

न्यू रिजीम कब से चुन सकते हैं?
1 अप्रैल 2025 से, यानी वित्त वर्ष 2025-26 से। 12.75 लाख तक कमाई वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा।

12.75 लाख तक टैक्स क्यों नहीं?
12 लाख तक की आय टैक्स-फ्री है, और 75,000 का डिडक्शन जोड़ने से 12.75 लाख तक कोई टैक्स नहीं। यह सिर्फ सैलरी पर लागू है, पूंजीगत लाभ पर टैक्स रहेगा।

न्यू रिजीम फायदेमंद है?
वित्त मंत्री के अनुसार, 1 करोड़ लोग टैक्स से मुक्त होंगे। CBDT चेयरमैन का कहना है कि 75% लोग पहले ही न्यू रिजीम में हैं, और अब 90-97% इसमें आ सकते हैं।

ओल्ड रिजीम किसे चुनना चाहिए?
जिन्हें HRA, होम लोन, या निवेश (80C, NPS, मेडिकल) से डिडक्शन मिलता है, उनके लिए ओल्ड रिजीम ठीक है। बाकी 95% न्यू रिजीम चुन सकते हैं।

कितने लोग टैक्स देते हैं?
2023-24 में 7.54 करोड़ सैलरीड लोगों ने रिटर्न फाइल किया। 12.75 लाख की नई सीमा से 6.92 करोड़ (91.7%) टैक्स-फ्री होंगे। 7-12 लाख कमाई वाले 1.5 करोड़ लोगों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें : टारगेट पूरा हुआ तो मिलेगी Innova और ज्वेलरी कंपनी ने कर्मचारियों को दिया ऐसा गिफ्ट हैरान हुए एंप्लॉई