
There will be a rise in domestic gas prices, it will affect people's p
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कई चीजें महंगी हो गई हैं। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिली है तो पेट्रोल और डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी आसमान पर है। इस महंगाई से आम आदमी पर बोझ बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आपको एलपीजी सिलेंडर फ्री में खरीदने का ऑफर मिले तो? जी हाँ ये सच है आप फ्री में भी LPG सिलेंडर खरीद सकते हैं। एक ऐसी स्कीम है जिससे आप LPG सिलेंडर फ्री में ले सकते हैं।
सरकार कर रही बड़े बदलाव की तैयारी
इस स्कीम का नाम है उज्ज्वला स्कीम। केंद्र सरकार इस स्कीम के तहत नए कनेक्शन के लिए सब्सिडी के मौजूदा नियमों में बदलाव करने के मूड में है। पेट्रोलियम मंत्रालय इसपर काम भी शुरू कर दिया है। अब सरकार OMCs की ओर से अड्वान्स पेमेंट मॉडल में बदलाव करने जा रही है।
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब बजट पेश किया था तब कहा था कि सरकार 1 करोड़ नए कनेक्शन देगी। अब सरकार OMCs की ओर से अड्वान्स पेमेंट मोड में बदलाव करने पर विचार कर रही है।
इस नए बदलाव के तहत 1600 रुपये का अड्वान्स पेमेंट कंपनी एक साथ लेगी। इसकी कुल लागत करीब 3200 रुपये होती है जिसपर सरकार की ओर से 1600 रुपये सब्सिडी उपभोक्ता को दी जाती है, जबकि 1600 रुपये तेल से जुड़ी कंपनियां एडवांस के रूप में देती हैं।
फिलहाल, OMCs अड्वान्स रकम EMI के रूप में लेती थी। एक साथ अड्वान्स पेमेंट देने वालों को 1600 की सब्सिडी सरकार देती रहेगी।
बता दें कि कि उज्ज्वल योजना के तहत सरकार 14.2 किलो का सिलेंडर और स्टोव देती है जिसकी लागत करीब 3200 रुपये होती है। सरकार की तरफ से इसमें 1600 रुपये की सब्सिडी मिलती है और 1600 रुपये तेल मार्केटिंग कंपनियां अड्वान्स के रूप में देती है।
कैसे करें अप्लाई
उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए BPL परिवार की कोई भी महिला ऑनलाइन अप्लाइ कर सकती है।
1. सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाएं और पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड कर लें।
2. पंजीकरण फॉर्म भरकर नजदीकी LPG डिस्ट्रिब्यटर को दे दें।
3. पंजीकरण फॉर्म जमा करते समय, महिला को घर के सभी सदस्यों की जानकारी, विस्तृत पता, जनधन बैंक खाता और आधार नंबर जमा करना होगा। इसके बाद तेल विपणन कंपनियों (OMCs) द्वारा लाभार्थियों को कनेक्शन जारी किया जाएगा। इस गैस कनेक्शन की सब्सिडी राशि सीधे उपभोक्ता के खाते में ट्रांसफर होती है।
Updated on:
25 Feb 2022 08:36 pm
Published on:
25 Feb 2022 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
