
Stock Market: शेयर बाजार में पिछले 6 माह से भारी उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। ऐसे में बैंकों में सावधि जमा (एफडी) के प्रति लोगों का रुझान एक बार फिर बढा़ है। आरबीआई (RBI) के मुताबिक, लगातार उच्च ब्याज वाली एफडी में निवेश बढ़ रहा है और दो साल में ही इसमें 23 गुना तक उछाल आया है।
RBI की मासिक रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2022 में बैंकों से जुड़ी विविध जमा योजनाओं के तहत एफडी की हिस्सेदारी काफी कम थी। रिपार्ट के मुताबिक 7 से 8 प्रतिशत ब्याज देने वाली एफडी योजनाओं में जमा धनराशि 2.8 प्रतिशत थी, जो कि 2024 में बढ़कर 64.9 प्रतिशत हो गई। यानी अधिक रिटर्न वाली एफडी में निवेश 23 गुना बढ़ गया।
बता दें कि ऐसे में बैंकों के लिए भी जमा धनराशि की समस्या भी खत्म हो गई है। पिछले साल जून-जुलाई तक बैंकों के सामने जमा धनराशि का संकट था। इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बैंकों से अपील की थी कि वह अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक एफडी लाएं और उन्हें पैसा जमा करने के लिए प्रोत्साहित करें। वित्त मंत्री के इस आग्रह के बाद बैंकों ने विशेष अभियान भी चलाया था।
बता दें कि 8 प्रतिशत से अधिक ब्याज वाली सावधि जमा की हिस्सेदारी इस अवधि में 1.7 प्रतिशत से बढ़कर 5.9 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 5 प्रतिशत से कम रिटर्न देने वाली एफडी योजनाओं में जमा धनराशि का प्रतिशत कम हुआ है।
दरअसल, इनमें मार्च 2022 में 34.2 प्रतिशत तक धनराशि जमा थी, जो कि दिसंबर 2024 तक गिरकर 2.9 प्रतिशत रह गई। FD में निवेश बढ़ने से बैंकों में जमा धनराशि की दिक्कत काफी हद तक घटी है। पिछले साल जुलाई तक बैंकों के सामने जमा धनराशि का संकट था।
Updated on:
25 Mar 2025 08:41 am
Published on:
25 Mar 2025 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
