25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ई-वॉलेट से किसी भी ATM में निकाल सकेंगे पैसे, यह प्लेटफॉर्म दे रहा है सुविधा

भुगतान समाधान प्रदाता ओमनीकार्ड ने कहा कि उसने ई-वॉलेट के जरिए किसी भी एटीएम से कैश विड्रॉल की सुविधा शुरू की है। इसमें कार्ड चोरी होने या कार्ड के क्लोन बनने जैसी धोखाधड़ी का खतरा भी नहीं होगा।

2 min read
Google source verification
atm cash withdraw

atm cash withdraw

आपको कैश की जरूरत पड़ती है तो आप एटीएम से डेबिट या एटीएम कार्ड के जरिए निकाल सकते है। कई बार कार्ड घर पर भूल जाने पर काफी परेशानियों से जुझना पड़ता है। पिछले कुछ समय में देश में यूपीआई से डिजिटल और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन काफी लोकप्रिय हो रहा है। हालांकि आज बहुत से लोग नकद लेन देन में ज्यादा भरोसा करते है। ऐसे लोगों का ध्यान करते हुए एक खास सुविधा शुरू की गई है। अब कोई भी ई-वॉलेट के जरिए एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर ओमनीकार्ड (OmniCard) ने ई-वॉलेट से किसी भी एटीएम से कैश विड्रोल की सुविधा शुरू की है।

e-Wallet से अब ATM से निकल सकेंगे रुपए
भुगतान समाधान प्रदाता ओमनीकार्ड ने बताया कि ई-वॉलेट के जरिये किसी भी एटीएम से नकदी निकासी की सुविधा शुरू की है। कंपनी ने कहा कि वह भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस लेने वाला पहला पीपीआई (प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट) बना है। यह ग्राहकों को रूपे कार्ड के जरिए एटीएम से नकदी निकालने की सुविधा प्रदान कर रहा है।

यह भी पढ़ें- SBI, PNB, BOB सहित ये 7 बैंक दे रहे है सबसे सस्ता एजुकेशन लोन, जानिए कितनी चुकानी पड़ेगी EMI


रूपे कार्ड या यूपीआई से जुड़ा है डिजिटल वॉलेट
ओमनीकार्ड के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर संजीव पांडेय ने कहा कि वे यूजर्स को एक वैकल्पिक मंच दे रहे है। इसके में वे अपने बैंक खाते सुरक्षित रख सकते हैं। इसके सााि ही यूजर्स रूपे कार्ड या यूपीआई से जुड़े डिजिटल वॉलेट का उपयोग कर सकते है। ओमनीकार्ड रूपे सुविधायुक्त प्रीपेड कार्ड है जिसका मोबाइल ऐप भी है।

यह भी पढ़ें- Post Office FD: पोस्‍ट ऑफ‍िस की इस स्‍कीम में करें निवेश, म‍िलेगा बैंक से ज्‍यादा फायदा

एटीएम फ्रॉड के मामले नहीं होंगे
कंपनी ने एक बयान में कहा, ओमनीकार्ड उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकेगे। इसमें कार्ड चोरी होने या कार्ड के क्लोन बनने जैसी धोखाधड़ी का खतरा भी नहीं होगा। इसके अलावा कार्ड के खो जाने पर भी ई-वॉलेट से पैसा निकाल सकते हैं।