
रेपो रेट घटने पर भी पर्सनल लोन्स की दरों में ज्यादा कमी नहीं आई है। (PC: Pixabay)
लोन लेने वाले ग्राहकों को इस समय काफी फायदा हो रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद देश में कमर्शियल बैंक इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं। जुलाई में भी कई बैंकों ने लोन पर ब्याज दरों को घटाया है। हालांकि, ये ब्याज दरें सिर्फ होम और कार लोन्स पर भी घटाई गई हैं। पर्सनल लोन अभी भी फिक्स्ड ब्याज दर पर मिल रहे हैं। यानी आपने जिस रेट पर पर्सनल लोन लिया है, वह रेट पूरी अवधि के दौरान रहेगी। आइए जानते हैं कि देश के टॉप बैंक पर्सनल लोन पर कितनी ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक पर्सनल लोन पर 10.90 फीसदी से 24 फीसदी के बीच ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक पर्सनल लोन पर 6,500 रुपये+टैक्स प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में ले रहा है।
यह बैंक पर्सनल लोन पर 10.80 फीसदी से 16.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह बैंक लोन अमाउंट के 2 फीसदी तक+टैक्स प्रोसेसिंग फीस के रूप में ले रहा है।
| बैंक | पर्सनल लोन पर ब्याज दर |
| एचडीएफसी बैंक | 10.90 फीसदी से 24 फीसदी |
| आईसीआईसीआई बैंक | 10.80 फीसदी से 16.50 फीसदी |
| कोटक महिंद्रा बैंक | न्यूनतम 10.99 फीसदी |
| फेडरल बैंक | 11.49 फीसदी से 14.49 फीसदी |
| बैंक ऑफ बड़ौदा | 11.25 फीसदी से 18.30 फीसदी |
| भारतीय स्टेट बैंक | 10.30 फीसदी से 15.30 फीसदी |
यह बैंक पर्सनल लोन पर न्यूनतम 10.99 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज लोन अमाउंट की 5 फीसदी तक रकम+ टैक्स है।
यह बैंक पर्सनल लोन पर 11.49 फीसदी से 14.49 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
यह बैंक पर्सनल लोन पर 11.25 फीसदी से 18.30 फीसदी सालाना ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को पर्सनल लोन पर अलग-अलग ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
यह देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक पर्सनल लोन पर 10.30 फीसदी से 15.30 फीसदी सालाना ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
बहुत बार ग्राहक लोन की ईएमआई भरने की स्थिति में नहीं होते हैं। ऐसे में आप अपने लोन को रीस्ट्रक्चर करा सकते हैं। बैंक आपके लोन को रीस्ट्रक्चर कर देंगे, जिससे आपकी ईएमआई की रकम कम हो जाएगी। हालांकि, इससे आपके लोन की अवधि बढ़ जाएगी।
Published on:
19 Jul 2025 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
