script

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, टंकी फुल करवाने से पहले यहां चेक करें लेटेस्ट दाम

locationनई दिल्लीPublished: May 06, 2022 07:58:53 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Petrol-Diesel Price Today : सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए। तेल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 96.67 रुपए पर बनी हुई है।

Petrol-Diesel Price Today

Petrol-Diesel Price Today

Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। बढ़ती महंगाई से आम आदमी को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। तेल कंपनियों की ओर से आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते एक महीने से तेल के दाम स्थित है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। तेल कंपनियों ने आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए थे। इससे पहले 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल व डीजल के भाव में करीब 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ था।

इन राज्यों में पेट्रोल 100 के पार
देश में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत 100 रुपए के पार जा चुकी है। कई शहरों पेट्रोल शतक लगा चुका था। बीते कुछ दिनों में हुई बढ़ोतरी के बाद डीजल भी 100 के पार जा पहुंचा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ऊपर चल रहा है। सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है।

आपके शहर के लेटेस्ट भाव
दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपए और डीजल 104.77 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपए और डीजल 99.83 रुपए पति लीटर
चेन्‍नई में पेट्रोल 110.85 रुपए और डीजल 100.94 रुपए पति लीट
नोएडा में पेट्रोल 110.47 रुपए और डीजल 97.03 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 110.61 रुपए और डीजल 105.86 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपए और डीजल 96.83 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 104.74 रुपए और डीजल 90.83 रुपए प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 116.23 रुपए और डीजल 101.06 रुपए प्रति लीटर
पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपए प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 118.13 रुपए और डीजली 101.01 रुपए प्रति लीटर

यह भी पढ़ें

Cental Bank Of India: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपनी 600 शाखाएं कर सकता है बंद, बताई यह वजह





हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।


यह भी पढ़ें

अब क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको नहीं कर पाएगी परेशान, 1 जुलाई से RBI के नए नियम होंगे लागू





ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो