
Petrol Diesel Price
Petrol Diesel Price in 18 January 2023 : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान 2 डॉलर प्रति बैरल का उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही ब्रेंट क्रूड का भाव 86 डॉलर को भी पार कर गया है। इसी बीच सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। आज (18 जनवरी, 2023) को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में थोड़ा बदलाव किया है। तेल कंपनियों ने आज राजस्थान और बिहार सहित कई राज्यों में तेल महंगा हुआ है। हालांकि, आज भी तेल कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह जारी रेट के अनुसार— राजस्थान के गंगानगर जिले में पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 113.20 रुपये लीटर पहुंच गया है। वहीं, डीजल 8 पैसे महंगा होकर 97.98 रुपये लीटर में बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 88 पैसे महंगा हुआ और 108.12 रुपये लीटर पहुंच गया। वहीं, डीजल 82 पैसे चढ़कर 94.86 रुपये लीटर में मिल रहा है।
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर
– गंगानगर में पेट्रोल 113.20 रुपये और डीजल 97.98 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– अहमदाबाद में पेट्रोल 96.56 रुपये और डीजल 92.30 रुपये प्रति लीटर
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।
Published on:
18 Jan 2023 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
