9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol Diesel Price Today: रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा पेट्रोल और डीजल, जानिए अपने शहर में तेल का भाव

रोजाना बढ़े रहे पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को थोड़ी राहत मिली है। इसके पहले रविवार को देशभर में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ था।

2 min read
Google source verification
Petrol-Diesel Price

Petrol-Diesel Price

नई दिल्ली। रोजाना बढ़े रहे पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को थोड़ी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने सप्ताह के पहले दिन यानी 21 जून को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। जिसके कारण आज ईंधन की कीमत स्थिर रही है। इसके पहले रविवार को देशभर में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ था। बीते 48 दिनों के दौरान कीमतों में यह 27वीं बढ़ोतरी थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाजार में पेट्रोल (Petrol) 97.22 रुपए प्रति लीटर पर है। जबकि डीजल (Diesel) की कीमत 87.97 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें:— SBI और HDFC ग्राहक सावधान, 30 जून तक पैन-आधार लिंक नहीं किया तो होगी परेशानी

पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपए प्रति लीटर में इस प्रकार है...

शहर का नाम पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली 97.22 87.97
मुंबई 103.36 95.44
कोलकाता 97.12 90.82
चेन्‍नई 98.40 92.58
नोएडा 94.53 88.46
बेंगलुरु 100.47 93.26
हैदराबाद 101.04 95.89
पटना 99.28 93.30
जयपुर 103.88 96.99
लखनऊ 94.42 88.38
गुरुग्राम 94.98 88.57
चंडीगढ़ 93.50 87.62

यह भी पढ़ें:— ट्विटर के बार फेसबुक को कड़ा संदेश: शशि थरूर के संसदीय पैनल ने कहा, वैक्सीन लें और सामने हाजिर हों

इन शहरों में 100 रुपए के पार है पेट्रोल
अब तक कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुका है। सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्‍थान के गंगानगर में है। रत्‍नागिरी, प्रभनीद, औरंगाबाद, जैसलमेर, गंगानगर, लेह, बंसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, ग्‍वालियर, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, शिवमोग्‍गा और लेह भी शामिल है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल के भाव
पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम करीब दोगुना हो जाता है। यदि केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपए लीटर रहता। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमत अपडेट की जाती है। आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।