
पीएम किसान की किस्त पाने के लिए eKYC होना जरूरी है।
PM Kisan 20th Installment Date: पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 20वीं किस्त का देश के करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार है। इस योजना की पिछली किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी हुई थी। पीएम किसान योजना में सरकार हर चार महीने में 2000 रुपये लाभार्थी किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर करती है। इस तरह एक किसान को एक साल में 6000 रुपये मिलते हैं। योजना की 20वीं किस्त कब जारी होगी, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में यह किस्त जारी हो सकती है।
अगर आपका भी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में रजिस्ट्रेशन है, तो आप बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें। अगर बेनिफिशियरी लिस्ट में आपका नाम है, तो आपके खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर होंगे।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब यहां Farmer Corner के ऑप्शन पर Beneficiary list वाले सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3- यहां आपको अपना राज्य, जिला और उप जिला जैसी डिटेल दर्ज करनी है। इसके साथ ही ब्लॉक और गांव भी चुनना होगा। अब 'Get Report' पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब आपको अपने क्षेत्र के पीएम किसान लाभार्थियों की लिस्ट दिख जाएगी। इसमें अपना नाम चेक करें।
अगर लिस्ट में आपका नाम है, तो आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा। कई बार दस्तावेज पूरे नहीं होने पर आप अयोग्य हो जाते हैं और लिस्ट से नाम कट जाता है।
अगर आपने अभी तक भी ईकेवाईसी नहीं कराई है, तो आपको पीएम किसान की 20वीं किस्त का फायदा नहीं मिलेगा। सरकार ने कहा है कि बिना केवाईसी के कोई भी किस्त नहीं भेजी जाएगी। आप ऑनलाइन भी अपनी ईकेवाईसी करा सकते हैं।
स्टेप 1. पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. अब ‘eKYC' ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
स्टेप 4. आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
स्टेप 5. इसके अलावा बायोमेट्रिक eKYC के लिए आप नजदीकी CSC सेंटर जाकर फिंगरप्रिंट के जरिए eKYC करवा सकते हैं।
Published on:
25 Jun 2025 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
