19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के निर्यात को लेकर पीएम मोदी मिशनों के प्रमुखों से करेंगे बात, 400 अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारतीय मिशन प्रमुखों, केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों को करेंगे संबोधित, भारत का निर्यात बढ़ाने पर होगी बात

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Aug 06, 2021

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) देश की निर्यात ( Exports ) स्थिति को लेकर शुक्रवार को एक अहम मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में वे भारतीय मिशन प्रमुखों, केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी समेत निर्यात संवर्धन परिषदों के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।

इस बैठक में साल 2021 में भारतीय निर्यात को 400 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य होगा।

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना से अनाथ बच्चों को दिया जाएगा 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा

कोरोना काल में आई कमी को बूस्ट करने पर जोर
गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि इस संबोधन का उद्देश्य वैश्विक व्यापार में भारत के निर्यात के हिस्से को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के साथ आयोजित की जा रही इस महत्वपूर्ण बैठक में कोशिश होगी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए निर्यात का बूस्टर डोज पाने की ताकि कोरोना काल में आई आर्थिक कमजोरी का इलाज किया जा सके।

ये लोग रहेंगे मौजूद
शुक्रवार शाम होने वाली इस बैठक को पीएम मोदी संबोधित करेंगे, जिसमें विभिन्न दूतावासों में मौजूद भारतीय राजनयिक और वाणिज्य प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक को वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

जुलाई में 35.17 अरब डॉलर रहा निर्यात
बता दें कि देश का निर्यात जुलाई में 47.19 प्रतिशत बढ़ा है। बढ़ने के बाद बीते माह में ये 35.17 अरब डॉलर रहा। निर्यात में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग और रत्न एवं आभूषणों के निर्यात में बढ़ना है। हालांकि मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के लिए 400 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ेंः PM Kisan Samman Yojana: जानिए किन किसानों को नहीं मिलेंगे 9वीं किस्त के 2000 रुपए, जानिए क्या है वजह

आत्मनिर्भर भारत मिशन पर जोर

देश में बीते पांच महीने में लगातार निर्यात का आंकड़ा बढ़ा है। ये करीब 30 अरब डॉलर के पार रहा है। एक तरफ निर्यात में बढ़ोतरी ने थोड़ी राहत दी है तो दूसरी तरफ आयात का चढ़ता ग्राफ फिक्र बढ़ाने वाला है। ऐसे में पीएम मोदी के संबोधन में इस बात पर भी जोर दिया जा सकता है कि आत्मनिर्भर भारत मिशन को तेजी से बढ़ाया जाए, ताकि आयात के ग्राफ को नीचे की ओर किया जा सके।