18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ऑनलाइन खरीदें विदेशी मुद्रा, करें मनचाही शॉपिंग

इस कार्ड के जरिए आप सीधे खरीदारी कर सकते हैं या फिर एटीएम से नकदी निकासी भी कर सकते हैं। आने वाले दिनों में बैंकिंग सेवा में डिजिटल माध्यम का बहुत बड़ा योगदान होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajeev sharma

May 22, 2016

जयपुर। देश में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। एेसे में लाखों भारतीय परिवार विदेश में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं। इनके समक्ष सबसे बड़ी समस्या विदेशी मुद्रा विदेश ले जाने की होती है। कई बैंक विदेशी मुद्रा कार्ड की सुविधा देते हैं। विदेशी मुद्रा कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसका भुगतान डेबिट के माध्यम से किया जा सकता है।

खरीदारी भी कर सकते हैं

कार्ड आवदेक के दिए गए पते पर भेजा जाता है। कार्ड में जरूरी विदेशी मुद्रा दुनिया के किसी भी हिस्से से भरी जा सकती है। साथ ही विश्व के 32 देशों से ग्राहक चाहें तो हेल्पालाइन नंबर पर फोन कर अपने कार्ड में उचित विदेशी मुद्रा डलवा सकते हैं।

इस कार्ड के जरिए आप सीधे खरीदारी कर सकते हैं या फिर एटीएम से नकदी निकासी भी कर सकते हैं। आने वाले दिनों में बैंकिंग सेवा में डिजिटल माध्यम का बहुत बड़ा योगदान होगा।

कार्ड की खासियत

कई विदेशी मुद्रा कार्ड बाजार में मौजूद हैं, जो दो दर्जन से ज्यादा विभिन्न मुद्राओं में डील करते हैं। कार्ड इस्तेमाल करने पर आकर्षक स्कीमों का फायदा उठाया जा सकता है। इससे विदेशी मुद्रा पर्स में ढोने और उसके गुम होने की चिंता से मुक्ति और कार्ड के साथ बीमा की सुविधा भी मिलती है।