27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500 व 1000 के नोट बंद करने के बाद महंगाई की आहट, सरस घी 20 रुपए लीटर महंगा

500 व 1000 के नोट बंद करने के बाद महंगाई की भी आहट होने लगी है। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने सरस घी के दाम में 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Nov 14, 2016

500 व 1000 के नोट बंद करने के बाद महंगाई की भी आहट होने लगी है। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने सरस घी के दाम में 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। हालांकि फेडरेशन ने बढ़ोतरी को सामान्य प्रक्रिया बताया है।

बढ़ोतरी सरस घी के सभी प्रकार के कंज्यूमर और बल्क पैक्स पर लागू होगी। नई दरें सोमवार से लागू हो गई हैं। डेयरी फैडरेशन के उप प्रबन्धक (जनसम्पर्क) विनोद गेरा ने बताया कि सरस घी का 1 लीटर मोनोकार्टन पैक 385 रुपए प्रति लीटर के स्थान पर अब 405 रुपए में मिलेगा।

आधा लीटर मोनोकार्टन पैक 194 के स्थान पर अब 204 रुपए में मिलेगा। 5 लीटर टिन पैक 1925 रुपए के स्थान पर 2025 रुपए में मिलेगा। सरस घी का 15 किलो टिन पैक 5775 रुपए के स्थान पर 6075 रुपए मेें मिलेगा।

गाय के घी के एक लीटर कंज्यूमर पैक में 20 रुपए प्रति लीटर और 15 किलोग्राम टिन पैक में भी 20 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। गाय के घी का 1 लीटर कंज्यूमर पैक 425 रुपए के स्थान पर अब 445 रुपए में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें

image