
ration card holders
मोदी सरकार ने देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रखी है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी एक है। इस स्कीम के जरिए देश के करोड़ों लोगों को हर महीने फ्री में अनाज दिया जाता है। राशन कार्ड धारकों के लिए एक बुरी खबर है। आपको राशन कार्ड पर जो गेहूं मिलता था अब वो मिलना बंद हो जाएगा। केंद्र सरकार ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। इस बार लाभार्थियों को गेहूं की जगह 5 किलो चावल सरकार द्वारा वितरित किया जाएगा। इसके संबंध में खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। सरकार के तरफ से एक अपडेट आया हैं, जो लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा रहे थे उन्हें अब राशन में गेहूं नहीं मिलेगा।
गेहूं की जगह मिलेगा चावल
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 19 से 30 जून तक फ्री राशन वितरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। नए आदेश के अनुसार, इस बार राशनकार्ड धारकों को गेहूं नहीं दिया जाएगा। अब तक लाभार्थी को फ्री राशन योजना के तहत 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिया जाता था। लेकिन खाद्य और रसद विभाग के नए आदेश के अनुसार इस बार गेहूं की जगह लाभार्थी को सिर्फ 5 किलो चावल दिए जाने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें- राशन कार्ड में तुरंत अपडेट करें मोबाइल नंबर, वरना नहीं मिलेगा राशन, ये है आसान प्रोसेस
क्यों लिया गया फैसला
बताया जा रहा है कि इस साल राज्य में गेहूं की पैदावार कम हुई है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गेहूं की जगह 55 लाख मैट्रिक टन चावल का अतिरिक्त आवंटन किया गया है। गेहूं की कम खरीद होने की वजह से सरकार ने राशन के कोटे में गेहूं की मात्रा कम करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें- अब बिना राशन कार्ड के भी मिलेगा फ्री राशन, सरकार ने की ये बड़ी घोषणा
ओटीपी वेरीफिकेशन से मिला सकता है राशन
आपको बता दें कि केंद्र सरकार इस योजना के जरिए जरूरमंदों का लाभ पहुंचा रही है। कोई भी राशन कार्ड लाभार्थी पोर्टबिलिटी चालान के माध्यम से चावल प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा आपको बता दें कि 30 जून को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न ना ले पाने वाले पात्र व्यक्तियों को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से चावल का वितरण किया जाएगा।
Published on:
20 Jun 2022 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
