17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरबीआई जल्द जारी करेगा 20 रुपए का नया नोट

रिजर्व बैंक महात्मा गांधी सीरीज-2005 के अंतर्गत 20 रुपए के नए बैंक नोट जारी करेगा। इन नोटों के दोनों संख्या पटलों में कोई इनसेट लेटर नहीं होगा और पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष '2016' अंकित होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Dec 29, 2016

rs 20 note

rs 20 note

रिजर्व बैंक महात्मा गांधी सीरीज-2005 के अंतर्गत 20 रुपए के नए बैंक नोट जारी करेगा। इन नोटों के दोनों संख्या पटलों में कोई इनसेट लेटर नहीं होगा और पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष '2016' अंकित होगा।

अभी जारी किए जानेवाले इन नोटों में संख्या पैनलों में बढ़ते आकार में अंक होंगे, लेकिन उभार वाला मुद्रण नहीं होगा। नए नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। केंद्रीय बैंक ने बताया कि पूर्व में जारी 20 रुपए के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

गौरतलब है कि करीब 8 नंवबर को सरकार ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को पूरी तरह बंद कर दिया। इस फैसले के एटीएम और बैंकों के बाहर पुराने नोट बदलवाने और जमा करने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। इसके साथ ही इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है और विपक्ष की ओर से लगातार इस फैसले को वापस लेने की मांग उठ रही है।

वहीं, पीएम मोदी अलग अलग मंच से बार बार यह कह रहे हैं कि काले धन पर लगाम के लिए यह कड़ा फैसला लिया गया है और आम आदमी को इससे होने वाली तकलीफ सिर्फ कुछ दिनों के लिए है।