19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारोबार

Reliance Jio Infocomm की शेयर मार्केट में एंट्री से लेकर H1B VISA में भारतीयों को प्राथमिकता तक की बड़ी खबरें, जाने एक क्लिक में

क्रूड में महंगाई के चलते हुआ बुरा हाल, संसेक्स 407 अंक की बड़ी गिरावट के साथ संसेक्स 39,194 के स्तर पर बंद हुआ।

Google source verification

H1B Visa पर अमरीका ने दी सफाई, कैप लिमिट तय करने से किया इंकार

अमरीकी सरकार ( America Govt ) ने H1B visa को लेकर बयान जारी किया है। इस बयान में ट्रंप सरकार ने कहा कि हमारी ओर से H1B वीजा को लेकर ऐसी कोई भी लिमिट नहीं बनाई गई है। दरअसल गुरुवार को ट्रंप सरकार द्वारा US वीजा देने वालों की संख्या को सीमित करने् की बात सामने आई थी । एक सीनियर अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि कोटे के तहत हर साल अब सिर्फ 10-15 फीसदी भारत के लोगों को एच वन बी वीजा दिया जाएगा। लेकिन अाज ट्रंप सरकार ने इससे इंकार करते हुए कहा कि विदेशी कंपनियों को स्थानीय स्तर पर डेटा स्टोर करने के लिए मजबूर करने वाले राष्ट्रों पर H1B वर्क वीजा पर कैप लगाने की अमेरिका की कोई योजना नहीं है। अमरीका सरकार ने कहा कि हमने ऐसा कोई भी प्लान नहीं बनाया है। अब भी अमरीका हर साल 85000 लोगों को एच वन बी वीजा देगा और भारत के 70 फीसदी लोगों को यह वीजा दिया जाएगा।

Walmart पर लगा 1,964 करोड़ का जुर्माना, भारत-चीन सहित कई देशों में रिश्वत खिलाने का लगा आरोप

2020 में Reliance Jio Infocomm की शेयर मार्केट में हो सकती है लिस्टिंग, लोगों को मिलेगा बंपर कमाई का मौका

रिलायंस जियो इंफोकॉम ( Reliance Jio Infocomm ) 2020 के मध्य तक शेयर बाजार ( share market ) में अपना आईपीओ ( IPO ) लेकर आ रहा है। काफी टाइम से जियो के आईपीओ के आने के कयास लगाए जा रहे थे। इसको लेकर कई दिनों से कंपनी के अधिकारियों, बैंक और एडवाइजर्स के बीच मीटिंग भी चल रही है। उम्मीद है कि जियो की शेयर बाजार में एंट्री धमाकेदार होगी । सूत्रों की मानें तो रिलायंस जियो जल्द यूजर्स के मामले में बाकी कंपनियों को पीछे छोड़ देगा। वहीं कंपनी फाइबर टु होम नेटवर्क भी लांच करने जा रही है। ऐसे में जियो के आईपीओ के हिट होने की संभावना है। आपको बता दें कि जियो के शेयरों में निवेश करने वाले लोगों को इससे अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है।

इंतजार खत्म ! 27 जून को लॉन्च होगी MG hector, बुकिंग पहले से हो चुकी है शुरू

कॉल ड्रॉप की समस्या होगी दूर, 1-1.25 लाख डिजिटल गांव की होगी स्थापना

दूरसंचार राज्य मंत्री संजय शामराव धोत्रे ने कहा कि 1-1.25 लाख डिजिटल गावों की स्थापना, नेटवर्क की स्थिति को बेहतर बनाना और बीएसएनएल एवं एमटीएनएल का पुनरुत्थान उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं । हमें इस साल 1-1.25 लाख डिजिटल गांवों की स्थापना करनी है. हमें कॉलड्रॉप सहित सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है और बीएसएनएल और एमटीएनएल का पुनरुत्थान करना है.’ इसके अलावा दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा है कि दुकानदारों, रेस्तरां और छोटे कारोबारियों को पहले के टेलिफोन बुथ की तरह वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने की अनुमति देने के लिए सरकार एक तंत्र विकसित करने की दिशा में काम कर रही है

Maruti का शानदार मानसून ऑफर, 20 जुलाई तक फ्री में होगी कार सर्विस

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने ग्राहकों के लिए मानसून (Monsoon) सर्विस कैंप शुरू किया है । 20 जून से शुरू हुए इस मानसून सर्विस कैंप के तहत मारुति की गाड़ियों का कॉम्प्लीमेंट्री व्हीकल हेल्थ चेकअप किया जाएगा । कंपनी ने पिछले साल भी इस तरह का सर्विस ऑफर दिया था । कंपनी की तरफ से इस तरह का सर्विस कैंप लगाए जाने की वजह मानसून सीजन में वाहन की कंडीशन को ठीक करना है, जिससे ग्राहक को मानसून सीजन में वाहन को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े ।

mg motors की long awaited इंटरनेट suv mg hector की लॉन्चिंग डेट का ऐलान

Mg Motors ने जबसे भारत में बिजनेस शुरू करने की बात कही है तभी से ऑटोमोबाइल सेक्टर में हल चल है। हाइटेक फीचर्स से लैस suv mg Hector देश की पहली इंटरनेट कार है और लोग बेसब्री से इस कार का इंतजार कर रहे हैं। अब फाइनली कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। एमजी मोटर्स ( Mg Motors ) इसी महीने की 27 तारीख को इस कार को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग के साथ ही इस कार की कीमत के बारे में भी उसी दिन पता चलेगा।

हिडन कैमरा वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में OPPO

26 जून से चीन के शंघाई ( Shanghai ) में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस ( mwc ) 2019 की शुरुआत होने जा रही है। इस इवेंट के दौरान कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने लेटेस्ट डिवाइस को यहां पेश करेंगी। इसी इवेंट में ओप्पो ( Oppo ) भी अपने हिडन कैमरा वाले पहले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक स्मार्टफोन का टीजर भी जारी किया था, जिसमें इसके फ्रंट कैमरे को फिजिकली ना दिखाते हुए कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि कंपनी के आने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन के फ्रंट लुक, हिडन कैमरा और बिना नॉच वाले डिस्प्ले के अलावा किसी अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट की माने तो ओप्पो के लेटेस्ट स्मार्टफोन के डिस्प्ले में ही छिपा हुआ कैमरा होगा, जो फोन ऑन करते ही काम करना शुरु कर देगा।