scriptSilicon Valley Bank collapse to cause trouble for many Indian startups | Silicon Valley Bank हुआ बंद, कई भारतीय स्टार्टअप्स पर पड़ेगा असर | Patrika News

Silicon Valley Bank हुआ बंद, कई भारतीय स्टार्टअप्स पर पड़ेगा असर

locationनई दिल्लीPublished: Mar 11, 2023 06:36:08 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Silicon Valley Bank Collapse: अमरीका में बैंकिंग संकट के चलते सिलिकॉन वैली बैंक अब बंद हो गया है। पर अमरीका स्थित इस बैंक के बंद होने का असर सिर्फ अमरीका पर ही नहीं, दुनिया के कई देशों पर पड़ेगा। इनमें भारत भी शामिल है।

svb.jpg
Silicon Valley Bank

अमरीका (United States of AMerica) का एक बड़ा बैंक संकट के चलते अपने आप को नहीं बचा पाया। बैंकिंग संकट के चलते सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank - SVB) दिवालिया हो गया है। इसी वजह से अमरीकी रेगुलेटर ने इसे बंद करने का फैसला लिया है। कैलिफोर्निया (California) राज्य में स्थित सिलिकॉन वैली को अमरीका में ग्लोबल टेक्नोलॉजी का हब भी कहा जाता है। सिलिकॉन वैली बैंक इस इलाके का मुख्य बैंक है और अमरीका का 16वां सबसे बड़ा बैंक भी। ऐसे में सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने का अमरीका पर काफी असर पड़ेगा। पर यह असर सिर्फ अमरीका तक ही सीमित नहीं रहने वाला। दुनिया के कई देशों पर सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने का असर पड़ेगा। भारत (India) भी इससे अछूता नहीं रहने वाला।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.