गुजरात में गिर सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन में हिंद महासागर के किनारे स्थित ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर, जो प्राचीनकाल से ही अपनी संपन्नता और भव्यता के लिए मशहूर रहा है और कई बार आक्रमणकर्ताओं का भी शिकार होता रहा है, अपने गैर इस्तेमाल शुदा सोने को बैंक में जमा करने संबंधी गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में शिरकत करेगा।