हरियाली के प्रति जागरुकता उद्देश्य: अलावा ने बताया थाने पर हरियाली हो इसके इसके लिए देवास वनमंडल शाजापुर से पौधे लाए। 300 डंपर मुरम, गिट्टी व पत्थर का भराव किया। इस दौरान नगरवासियों सहित स्टोन क्रेशर संचालक मुकेश गर्ग, राघवेंद्रसिंह सेंगर का सहयोग रहा। उन्होंने बताया हम आज है कल नहीं, लेकिन आने वाले लोगों को ये सब देखकर प्रेरणा मिलेगी और हरियाली के प्रति जागरुकता आएगी। बगीचे में कई पौधे: गुलाब, मीठा, नीम, गेंदा, रातरानी, बादाम, नीम, मोगरा, केवड़ा, इमली, पलाश, बरगद, अशोक, अंगूर, सफेद गुलाब सहित कई पेड़-पौधे थाने के बगीचे में लगे हैं। थाना एबी रोड से लगा होने से रोज लोग घटना दुर्घटना के संबंध में आते हैं। गर्मी में वे छायादार पेड़ो में नीचे आराम से बैठ सकें इसके लिए पेड़ों के आसपास गोलाकार बैठक बनाई है। इसके अलावा खेल मैदान भी बनाया है। यहां शाम को स्टाफ व नगरजन वालीबॉल खेलते हैं।