3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूलों की खुशबू से महकता है मक्सी थाना

जहां फूलों की खुशबू व ठंडे पानी से होता है फरियादी का स्वागत, थाने का नाम सुनकर लोगों को डर लगने लगता है, लेकिन शाजापुर जिले का मक्सी थाना ऐसा है जहां आने वाले हर व्यक्ति का स्वागत बगीचे में महक रहे फूलों की खुशबू। 

2 min read
Google source verification

image

Shajapur Desk

Sep 12, 2016

maksi police station

maksi police station

शहजाद खान @ मक्सी.
थाने का नाम सुनकर लोगों को डर लगने लगता है, लेकिन शाजापुर जिले का मक्सी थाना ऐसा है जहां आने वाले हर व्यक्ति का स्वागत बगीचे में महक रहे फूलों की खुशबू, ठंडे पानी और छायादार पेड़ों से होता है।
यह सब संभव हुआ है टीआई उदयसिंह आलावा के प्रयास से। थाने में लगा सुंदर बगीचा, पेड़ों से बनाई गई थाने के आसपास की बाउंड्री और गोलाकार बैठक एबी रोड से निकलने वालों का मनमोहित कर लेते हैं। वरिष्ठों ने थाने के निरीक्षण के दौरान मुरम भराव, सुंदर बगीचे व थाने के आसपास बरगद, पीपल, इमली के पेड़ लगाकर बाउंड्रीवॉल बनाने पर टीआई सहित एसआई भीमसिंह पटेल सहित स्टाफ का शाबाशी मिली थी। बगीचे की देखरेख के लिए स्वयं टीआई सुबह टंकी से पानी भरकर पौधें को पिलाते हैं। लड़ाई के राजीनामे में पिलाना पड़ता है पौधों को पानी: आलावा ने बताया कई मामले ऐसे आते हैं जो घरेलू या छोटे-मोटे होते हैं। इनमें राजीनामा होने पर स्वेच्छा से पेड़-पौधों को पानी पिलाकर मिट्टी डलवाने का काम करवाते हैं।

हरियाली के प्रति जागरुकता उद्देश्य: अलावा ने बताया थाने पर हरियाली हो इसके इसके लिए देवास वनमंडल शाजापुर से पौधे लाए। 300 डंपर मुरम, गिट्टी व पत्थर का भराव किया। इस दौरान नगरवासियों सहित स्टोन क्रेशर संचालक मुकेश गर्ग, राघवेंद्रसिंह सेंगर का सहयोग रहा। उन्होंने बताया हम आज है कल नहीं, लेकिन आने वाले लोगों को ये सब देखकर प्रेरणा मिलेगी और हरियाली के प्रति जागरुकता आएगी। बगीचे में कई पौधे: गुलाब, मीठा, नीम, गेंदा, रातरानी, बादाम, नीम, मोगरा, केवड़ा, इमली, पलाश, बरगद, अशोक, अंगूर, सफेद गुलाब सहित कई पेड़-पौधे थाने के बगीचे में लगे हैं। थाना एबी रोड से लगा होने से रोज लोग घटना दुर्घटना के संबंध में आते हैं। गर्मी में वे छायादार पेड़ो में नीचे आराम से बैठ सकें इसके लिए पेड़ों के आसपास गोलाकार बैठक बनाई है। इसके अलावा खेल मैदान भी बनाया है। यहां शाम को स्टाफ व नगरजन वालीबॉल खेलते हैं।

ये भी पढ़ें

image