
यात्रियों को कम दाम पर सफर कराने के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को एक ऑफर पेश किया। इस ऑफर में टिकट का दाम 399 रुपए रखा गया है। हालांकि इसमें टैक्स और सरचार्ज शामिल नहीं हैं और यह सुविधा सिर्फ कुछ चुनिंदा रूटों के लिए ही है।
ग्रेट इंडिपेंडेंस सेल नाम का यह ऑफर 9 अगस्त से 11 अगस्त की रात तक खुला रहेगा। जिसमें 18 अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक की टिकट बुक की जा सकेंगी। ये रूट होंगे शामिल इस ऑफर में जो रूट शामिल हैं उनमें अहमदाबाद-मुंबई, अमृतसर-श्रीनगर, बेंगलुरु-चेन्नई, बेंगलुरु-कोच्चि, कोयंबटूर-हैदराबाद, जम्मू-श्रीनगर, मुंबई-गोवा, मुंबई-हैदराबाद की टिकट बुक की जा सकती है।
इसके अलावा कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल फ्लाइट के किराये की शुरुआत 2999 रुपए से होगी। इसमें भी टैक्स और सरचार्ज अलग से देना होगा। विदेशी प्लाइट्स वाले ऑफर में दुबई-दिल्ली और दुबई-मुंबई का टिकट बुक किया जा सकता है।

Published on:
10 Aug 2016 02:27 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
