27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Syrma SGS Tech IPO: 12 अगस्त से इस आईपीओ कर पाएंगे निवेश, जानिए GMP, प्राइस बैंड सहित अन्य जानकारी

Syrma SGS Tech IPO: सिरमा SGS टेक्नोलॉजी का आईपीओ इस हफ्ते 12 अगस्त को खुलने जा रहा है, जिसका प्राइज बैंड 209 रुपए से लेकर 220 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। इस IPO के जरिए कंपनी 840 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है।

2 min read
Google source verification
syrma-sgs-technology-ipo-opens-this-week-what-gmp-signals-price-band.jpg

syrma sgs technology ipo opens this week what gmp signals price band

Syrma SGS Tech IPO: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी 'सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी' (Syrma SGS Technology) का IPO शुक्रवार 12 अगस्त को खुलने जा रहा है। लगभग तीन महीनों बाद शेयर मार्केट में यह IPO आ रहा है, जिसके कारण शेयर मार्केट से IPO के लेकर गायब हो चुकी रौनक एक बार फिर वापस आ सकती है। Syrma SGS Tech IPO में निवेशक 12 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक निवेश कर सकते हैं, जिसकी शेयर मार्केट में लिस्टिंग 26 अगस्त को होगी।

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technology) इस IPO के जरिए कुल 840 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है, जिसमें 766 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं 33.69 लाख इक्विटी शेयर कंपनी ऑफ फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेगी, जो अभी यह शेयर कंपनी की प्रमोटर वीणा कुमारी टंडन के पास हैं।


सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी ने सेवी को बताया है कि वह इस IPO के जरिए मिलने वाले पैसों का यूज मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने, रिसर्च और व्यापार बढ़ाने में करेगी। वर्तमान में देश भर में सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के कुल 11 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं, जो हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु , कर्नाटक में मौजूद हैं। इसके अलावा कंपनी के तीन आर एंड डी (R&D) इकाइयां चेन्नई, गुड़गांव और स्टुगार्ट (जर्मनी) में काम कर रही हैं।


Syrma SGS Tech के IPO का एक लॉट 68 शेयरों का है, जिसमें निवेश करने के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 68 शेयर को खरीदना पड़ेगा। इसके लिए निवेशकों को 14,960 देने पड़ेगे। रिटेल निवेशकों ज्यादा से ज्यादा 884 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 194,480 रुपए लगेंगे। इस IPO में रिटेल निवेशकों के लिए 35% कोटा आरक्षित रखा गया है। वहीं संस्थागत निवेशकों के लिए 50% और FDI (विदेशी निवेशकों के लिए) 15% कोटा रखा गया है।


आज सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के IPO का ग्रे मार्केट प्राइज (GMP) 28 रुपए प्रीमियम चल रहा है। वहीं कंपनी के वित्तीय नतीजों को देखा जाए तो 2021-22 में कंपनी के रेवेन्यू 43% की बढ़ोतरी देखी गई है, जो 1267 करोड़ रुपए रहा है। इसके साथ ही कंपनी का मुनाफा 17% पढ़कर 76.46 करोड़ रुपए रहा है।