21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ये लोग नहीं खरीद पाएंगे नया सिम कार्ड, जानिए सरकार के नए नियम

Govt Changed Sim Card Rule : पहले कोई भी नई सिम कार्ड किसी भी दुकान से खरीद सकते थे। इसलिए एक आईडी प्रूफ की जरूरत पड़ती थी। लेकिन अब सरकार ने इसको लेकर नियम बदल दिए है। नए नियमों के अनुसार अब सिम खरीद कठिन हो गया है। कुछ लोगों को नई सिम नहीं मिलेगी।

2 min read
Google source verification
Govt Changed Sim Card Rule

Govt Changed Sim Card Rule

Govt Changed Sim Card Rule : आज टेक्नोलॉजी के जमाने में हर किसी के पास स्मार्टफोन है। मोबाइल फोन को चलाने और उससे बात करने के लिए इसमें सिम कार्ड होना बहुत जरूरी होता है। पहले नया सिम कार्ड बड़ी आसानी से मिल जाता था। लेकिन अब सरकार ने नियमों में बदलाव कर नया सिम लेने के लिए सख्त नियम बना दिए हैं। अब कुछ लोगों के लिए नया सिम कार्ड लेना मुश्किल हो गया। अगर आप भी नया सिम कार्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार इस खबर को पढ़ लीजिए। नया सिम कार्ड लेने के लिए सरकार ने क्या क्या बदलाव किया है और कौन-कौन से लोग सिम कार्ड को ले सकते हैं और किन लोगों को नया सिम कार्ड खरीदने से रोका गया है।

पहले से सख्त हुआ सिम लेना
केंद्र सरकार ने नए सिम खरीदने को लेकर नियमों में बदलाव किया है। नए निमयों मुताबिक अब 18 साल से कम उम्र के कस्टमर्स को कंपनी नया सिम नहीं दे सकती है। इसके साथ ही 18 साल के ज्यादा की उम्र के कस्टमर को अपने नए सिम के लिए आधार या डिजीलॉकर में स्टोर्ड किसी भी डॉक्यूमेंट से खुद को वेरिफाई करना होगा।

यह भी पढ़ें- अब बैंक में लेनदेन के लिए ये दस्तावेज दिखाना जरूरी

KYC प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा
कस्टमर्स अब नए सिम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और अपने घर पर सिम कार्ड मंगवा सकते है। अब यूजर्स को नए मोबाइल कनेक्शन के लिए UIDAI की Aadhaar बेस्ड e-KYC सर्विस के माध्यम से सर्टिफिकेशन लेना होगा। इसके लिए यूजर्स को एक रुपए का भुगतान करना होगा।


यह भी पढ़ें- ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

इन लोगों को नहीं मिलेगा सिम कार्ड
- टेलीकॉम डिपार्टमेंट के नए नियमों के अनुसार, कंपनी अब 18 साल से छोटे यूजर्स को सिम कार्ड जारी कर सकेंगी।
— यदि कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है, तो उसके नाम पर नया सिम कार्ड नहीं खरीदा जा सकता।
— यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पकड़ा जाता है तो सिम बचने वाली टेलीकॉम कंपनी को दोषी माना जाएगा।
— नए नियमों के अनुसार दोषी पाई गई टेलीकॉम कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- SBI में है अकाउंट तो जल्द निपटा लें ये काम, वरना लग सकता है जुर्माना