
UIDAI
Aadhaar Card Address Change Process: आज आधार कार्ड बहुत ही अहम दस्तावेज बन गया है। आधार के बिना मौजूदा समय में सरकारी और गैर सरकारी काम करने में कई प्रकार की परेशानियां आ सकती है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में आधार कार्ड को अपडेट रखना बहुत जरूरी हो गया है। आधार कार्ड जारी करने वाली कंपनी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एड्रेस अपडेट के नियमों में बदलावा किया है।
UIDAI ने नियमों में किया ये बदलाव
UIDAI के नए नियमों के अनुसार, आधार में एड्रेस अपडेट करवाने के लिए आपके पास कोई एड्रेस प्रूफ होना चाहिए। पहले इसी स्थिति को ध्यान देते हुए UIDAI की तरफ से नियमों में ढील दी गई थी, लेकिन अब एक बार फिर नियमों में बड़ा बदलाव आया है। UIDAI के ट्वीट के अनुसार अब बिना एड्रेस प्रूफ के आधार में अपना पता बदलवाने की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है। UIDAI के इस नए बदलाव की वजह से अब एक बार आधार कार्ड पर एड्रेस चेंज करने के लिए पहले से तय 32 एड्रेस प्रूफ डाॅक्यूमेंट में से किसी एक को दिखाना होगा।
आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना एड्रेस आधार कार्ड पर बदल सकते हैं-
— सबसे पहले आप ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर लाॅगइन करें।
— 'Proceed To Update Aadhaar' पर जाकर क्लिक करें।
— अपने आधार का 12 अंकों वाला UID नंबर लिखें।
— इसके बाद आप Captcha Code ध्यान से लिखें।
— अब 'Send OTP' पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें :— सावधान! Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल पड़ेगा महंगा, UIDAI लगा सकता है 1 करोड़ तक का जुर्माना
— आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी जाएगा।
— ओटीपी को ध्यान पूर्वक अपडेट करें।
— इसके बाद Log In पर क्लिक करें।
— अपने आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी अपडेट करें।
— पहले से तय 32 डाॅक्यूमेंट्स में से किसी एक एड्रेस प्रूफ को सिलेक्ट करें।
— प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके आधार कार्ड से पता बदल जाएगा।
Published on:
17 Nov 2021 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
