नई दिल्लीPublished: Oct 12, 2022 12:28:59 pm
Shaitan Prajapat
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने उन लोगों से अपने दस्तावेजों एवं जानकारियों को अपडेट कराने का आग्रह किया जिन्होंने अपना आधार दस साल पहले बनवाया था और उसके बाद कभी अपडेट नहीं कराया है।
Aadhaar Card Update: भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। आज आधार के बिना कोई भी काम सरकारी या गैर-सरकारी काम अटक सकते है। इसलिए अपने आधार कार्ड को हमेशा अपडेट रखना चाहिए। हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से अधिक पुराना है। अब तक अपडेट नहीं कराया तो उसे तुरंत अपडेट करा लीजिए। आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है। यदि अपने दस साल पुराने आधार को अपडेट नहीं करते है तो आपके कई काम अटक सकते है और सरकारी सुविधाओं से भी वंचित किया जा सकता है।