25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीकन कंपनी में एक और भारतीय को बड़ी जिम्मेदारी, जानिए कौन है राज सुब्रमण्यम जिसे Fedex ने बनाया सीईओ

अमरीकन कंपनियों में लगातार भारतीय मूल के लोगों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है। इसी कड़ी में अब एक और नया नाम जुड़ गया है। अमरीकन कंपनी फेडेक्स ने राज सुब्रमण्यम को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। राज सुब्रमण्यम इंडियन-अमरीकन हैं।

2 min read
Google source verification
Who Is Raj Subramaniam Who Appoints As American Company Fedex CEO

Who Is Raj Subramaniam Who Appoints As American Company Fedex CEO

दुनिया की सबसे बड़ी कुरियर कंपनियों में शुमार अमरीकन फर्म फेडेक्स ने भारतीय मूल के राज सुब्रमण्यम को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। फिलहाल डब्ल्यू स्मिथ फेडेक्स कंपनी के चेयरमैन एवं सीईओ हैं, लेकिन स्मिथ 1 जून को इस पद से हट जाएंगे और फिर राज सुब्रमण्यन को ये जिम्मेदारी दी जाएगी। बता दें कि, वर्ष 1971 में फेडेस्क की शुरुआत हुई थी। मौजूदा समय में इस कंपनी में दुनियाभर में 6,00,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। यानी राज सुब्रमण्यम के हाथ के नीचे अब छह लाख कर्मचारी काम करेंगे। अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में उन्होंने कहा कि वह बोर्ड के कामकाज के साथ ही वैश्विक महत्व के मसलों पर फोकस करेंगे।



स्मिथ की जगह लेंगे सुब्रमण्यम

बता दें कि फिलहाल फेडेक्स के सीईओ डब्ल्यू स्मिथ हैं। उनका कार्यकाल 1 जून को समाप्त हो रहा है। यानि मई तक फेडेक्स की सीईओ रहेंगे। बता दें कि फ्रेडरिक डब्ल्यू स्मिथ फेडेक्स के फाउंडर भी हैं। उन्हें 1 जून को भारतीय मूल के राज सुब्रमण्यम रिप्लेस कर देंगे।

यह भी पढ़ें - Paytm Mall और Snapdeal पर लगा तगड़ा जुर्माना, जानिए उत्पाद बेचने में क्या कर रहे थे गड़बड़ी


कौन है राज सुब्रमण्यम

राज सुब्रमण्यम केरल के तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं। मौजूद समय में वे टेनेसी के मेम्फिस में रहते हैं। आईआईटी-मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग करने के बाद राज ने सायराक्यूज यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की थी।

राज सुब्रमण्यम ने एस्टिन के टेक्सास यूनिवर्सिटी से MBA भी किया है। बता दें कि राज को 2020 में फेडेक्स के बोर्ड में शामिल किया गया था।

कंपनी ने कहा है कि वह बोर्ड में बने रहेंगे। प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग अफसर बनने से पहले सुब्रमण्यन फेडेक्स एक्सप्रेस के प्रेसिडेंट और सीईओ का पद संभाल चुके हैं।


कई बड़ी कंपनियों में दे चुके सेवाएं

राज सुब्रमण्यम फेडेक्स कॉर्पोरेशन से पहले कई बड़ी कंपनियों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे फर्स्ट होराइजन कॉर्पोरेशन के बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई कंपनियों मे अहम जिम्मेदारियों को संभाला है।

कई सम्मानों से नवाजे गए

मिली जानकारी के मुताबिक कॉर्पोरेट दुनिया में राज के योगदान के लिए आईआईटी-मुंबई की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। यूनिवर्सिटी ऑफ मेम्फिस में फोगेलमैन कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स ने उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था।

यह भी पढ़ें - रूस से रुपये में क्रूड खरीदने पर विचार नहीं कर रहा भारत