
शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। (PC: ANI)
Why Share Market Down Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कमजोर वैश्विक रुख के चलते मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। सोमवार को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 572 अंक और निफ्टी 156 अंक टूटकर बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.33 फीसदी या 263 अंक की गिरावट के साथ 80,627 पर खुला है। वहीं, निफ्टी करीब 50 अंक की गिरावट के साथ 24,633 अंक पर खुला।
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में 0.61 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम भी गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। इससे इतर निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मीडिया, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स, निफ्टी ऑयल एंड गैस, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर और निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में मामूली तेजी देखी गई।
सेंसेक्स ने डेली चार्ट्स में एक बियरिश कैंडल बनाया है। वहीं, इंट्राडे चार्ट्स पर लोअर टॉप फॉर्मेशन बनाया है। यह संकेत देता है कि मौजूदा लेवल पर आगे भी गिरावट देखी जा सकती है। कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा, 'जब तक सेंसेक्स 81,100 से नीचे ट्रेड करता रहेगा, कमजोर सेंटीमेंट जारी रहेगा। डाउनसाइड में यह इंडेक्स 80,500 से 80,350 अंक तक जा सकती है। अपसाइड में 81,100 का लेवल पार करने के बाद इंडेक्स 81,400 के लेवल के लिए आगे बढ़ सकती है। इससे आगे की तेजी सेंसेक्स को 81,700 अंत तक ले जा सकती है।'
Published on:
29 Jul 2025 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
