26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी वित्तीय समस्याए पल में होंगी दूर, मिलेगी सही सलाह

वित्तीय प्रौद्योगिकी से जुड़ी स्टार्ट अप कंपनी इनोवेज फिनटेक ने निवेश करने, कर्ज लेने या फिर मियादी जमा जैसी विभिन्न प्रकार की वित्तीय जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक नया पोर्टल शुरू किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Kumar

Nov 08, 2015

वित्तीय प्रौद्योगिकी से जुड़ी स्टार्ट अप कंपनी इनोवेज फिनटेक ने निवेश करने, कर्ज लेने या फिर मियादी जमा जैसी विभिन्न प्रकार की वित्तीय जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक नया पोर्टल शुरू किया है।

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार इस पोर्टल के जरिये ग्राहकों को वित्तीय क्षेत्र एवं उत्पादों के बारे में शोध परख जानकारी दी जाएगी। यह पोर्टल फाइनेंस डॉट कॉम ग्राहकों को बिना कोई शुल्क लिए उनके पोर्टफोलियो प्रबंधन के बारे में परामर्श और विशेषज्ञ सलाह उपलब्ध कराएगा।

फाइनेंस डॉट कॉम
के संस्थापक निदेशक अजय ए सिंह ने कहा कि हमारा प्लेटफार्म वित्तीय निवेश के क्षेत्र में अनूठी पहल है जिसमें विभिन्न उत्पादों को शामिल कर व्यक्ति की जरूरत के हिसाब से समाधान उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।

कंपनी ने विभिन्न उत्पादों के लिए अब तक कुल 37 कंपनियों के साथ गठजोड़ किया है। जहां म्यूचुअल फंड के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी, बिड़ला सन लाइफ, रिलायंस कैपिटल, यूटीआई जैसी कंपनियों से गठजोड़ किया गया है, वहीं आवास ऋण एवं व्यक्तिगत कर्ज के लिए क्रमश: एक्सिस और कोटक बैंक से समझौते किए हैं।

Chief Minister of rajasthan

इसके अलावा मियादी जमा के लिए एचडीएफसी लि., महिंद्रा फाइनेंस जैसी कंपनियों से हाथ मिलाया गया है।