
विदेश घूमने का ये है बेहद शानदार मौका, इन विमान कंपनियों पर मिल रहा भारी छूट
नर्इ दिल्ली। भारी कर्ज की बोझ से जूझ रही सरकारी विमान कंपनी एअर इंडिया अब अपने अंतर्राष्ट्रीय रूट्स के लिए ग्राहकों को लुभाने का पूरा प्रयास कर रही है। एेसे में आपके पास भी बेहद सस्ते में विदेश यात्रा करने का शानदार मौका है। एअर इंडिया विदेशी रूट्स पर 15 फीसदी तक की भारी डिस्काउंट दे रही है। इस सरकारी विमान कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, हांगकांग, बैंकॉक आैर सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाली रूट्स पर एअर इंडिया आपको 15 फीसदी तक डिस्काउंट दे रही है। कंपनी के इस आॅफर के तहत आप 27 अक्टूबर 2018 से पहले यात्रा कर सकते हैं।
एेसे करें टिकट बुक
इसके साथ ही ये एयरलाइंस आपको 7 जनवरी 2019 से लेकर 19 अप्रैल 2019 के बीच भी विदेश यात्रा करने का मौका दे रही है। इसके लिए आप 30 सिंतबर 2018 या उससे पहले टिकट बुक करा सकते हैं। लेकिन इस आॅफर का फायदा उठाने के लिए आपको दिल्ली य फिर मुंबर्इ से उड़ान भरना होगा। एअर इंडिया के इस आॅफर का फायदा उठाने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट या एेप से ही टिकट बुक कराना होगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, 'ये छूट एअर इंडिया के फ्लाइट्स पर ही लागू है आैर एअर इंडिया एक्सप्रेस पर नही हैं। कंपनी को इस आॅफर से जुड़ी किसी भी जानकारी को बदलने या वापस लेने का अधिकार है।'
AirAsia अंतर्राष्ट्रीय व घरेलू उड़ानों पर दे रही भारी छूट
अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए सिर्फ एअर इंडिया ही नहीं बल्कि बजट विमान कंपनी AirAsia भी आपको छूट दे रही है। एयरएशिया अपने 'Festive sale, Book Now, Fly Now Offer' के तहत आपको मात्र 2,399 रुपए में नर्इ दिल्ली से उड़ान भरने का मौका दे रही है। कंपनी ने कहा है कि नर्इ दिल्ली से अकार्षक आॅफर्स पर ग्राहक टिकट बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपको 16 सिंतबर तक टिकट बुक करा लेना होगा आैर आप 17 फरवरी 2019 तक सफर कर सकते हैं।
इन रूट्स पर करें सस्ते में बुकिंग
एयरएशिया ने अपनी वेबसाइट पर जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, नर्इ दिल्ली आैर कोलकाता के बीच सफर करने के लिए 2,714 रुपए, नर्इ दिल्ली से गुवाहाटी के बीच 2,883 रुपए खर्च करने होंगे। इस सेल के तहत कोच्चि के लिए आपको फ्लाइट टिकट पर 5,882 रुपए आैर हैदराबाद के लिए 5,651 रुपए खर्च करने होंगे।
Published on:
15 Sept 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनेस यूटिलिटी न्यूज
कारोबार
ट्रेंडिंग
